PAK vs ZIM 3rd T20 Match 2020: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को किया क्लीन स्वीप, 3-0 से T20 सीरीज पर जमाया कब्जा

पाकिस्तान ने मंगलवार को यहां रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी 20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली. जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को नौ विकेट पर 129 रन का स्कोर बनाया, जिसे पाकिस्तान ने 15.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.

पाकिस्तान का झंडा (Photo Credits: File Image)

PAK vs ZIM 3rd T20 Match 2020: पाकिस्तान ने मंगलवार को यहां रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी 20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली. जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को नौ विकेट पर 129 रन का स्कोर बनाया, जिसे पाकिस्तान ने 15.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.

मेजबान पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्लाह शफीक ने 33 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 41 रनों की पारी खेली. उनके अलावा खुशदिल शाह ने 15 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 36 रन बनाए. वहीं, फखर जमान ने 21 और हैदर अली ने 27 रनों का योगदान दिया. जिम्बाब्वे की ओर से मस्कादजा और शुम्बा ने एक-एक विकेट लिए.

यह भी पढ़ें- PAK vs ZIM 2nd T20 Match 2020: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दुसरे T20 मुकाबले में 8 विकेट से रौंदा

इससे पहले, पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को नौ विकेट पर 129 रन पर रोक दिया. जिम्बाब्वे की ओर से अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे चिगुम्बा ने सर्वाधिक 31 और तिरिपानो ने 28 रन बनाए.

पाकिस्तान की ओर से उस्मान कादिर ने चार, इमाद वसीम ने दो और मोहम्मद हसनैन तथा हैरिस रऊफ ने एक-एक विकेट लिया. कादिर को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Scorecard: लाहौर में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 22 रनों से रौंदा, सईम अयूब और अबरार अहमद ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें PAK बनाम AUS मैच का स्कोरकार्ड

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Scorecard: लाहौर में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 169 रनों का टारगेट, सईम अयूब और सलमान आगा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Live Score Update: लाहौर में पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा हैं पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

Pakistan vs Australia, 1st T20I Match Live Toss And Scorecard: लाहौर में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\