PAK vs ZIM 3rd T20 Match 2020: पाकिस्तान ने मंगलवार को यहां रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी 20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली. जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को नौ विकेट पर 129 रन का स्कोर बनाया, जिसे पाकिस्तान ने 15.2 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
मेजबान पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्लाह शफीक ने 33 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 41 रनों की पारी खेली. उनके अलावा खुशदिल शाह ने 15 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 36 रन बनाए. वहीं, फखर जमान ने 21 और हैदर अली ने 27 रनों का योगदान दिया. जिम्बाब्वे की ओर से मस्कादजा और शुम्बा ने एक-एक विकेट लिए.
यह भी पढ़ें- PAK vs ZIM 2nd T20 Match 2020: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दुसरे T20 मुकाबले में 8 विकेट से रौंदा
इससे पहले, पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को नौ विकेट पर 129 रन पर रोक दिया. जिम्बाब्वे की ओर से अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे चिगुम्बा ने सर्वाधिक 31 और तिरिपानो ने 28 रन बनाए.
पाकिस्तान की ओर से उस्मान कादिर ने चार, इमाद वसीम ने दो और मोहम्मद हसनैन तथा हैरिस रऊफ ने एक-एक विकेट लिया. कादिर को मैन ऑफ द मैच चुना गया.