PAK vs SL 2019: बाबर आजम बने पाकिस्तान टीम के उपकप्तान, सरफराज अहमद कप्तान

पाकिस्तान ने श्रीलंका के साथ होने वाली आने वाली सीरीज के लिए बाबर आजम को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया है. वहीं, सरफराज अहमद की कप्तानी बरकरार रखी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने यह फैसला पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक और बोर्ड की क्रिकेट समिति की सिफरिश के बाद लिया है.

सरफराज अहमद (Photo Credits: Getty Images)

पाकिस्तान ने श्रीलंका के साथ होने वाली आने वाली सीरीज के लिए बाबर आजम (Babar Azam) को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया है. वहीं, सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) की कप्तानी बरकरार रखी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने यह फैसला पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक और बोर्ड की क्रिकेट समिति की सिफरिश के बाद लिया है.

पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा है कि बाबर को उप-कप्तान बनाए जाना एक प्रक्रिया का हिस्सा है. उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि मिस्बाह, सरफराज और बाबर की तिकड़ी पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए अच्छा करेगी."मिस्बाह का मानना है कि वह सरफराज से उनका सर्वश्रेष्ठ निकालवा सकते हैं क्योंकि विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपनी अधिकतर क्रिकेट उन्हीं के अंडर में खेली है. यह भी पढ़ें- क्या मिसबाह उल हक को नहीं बनना पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच?

मिस्बाह ने कहा, "मेरी कोशिश ड्रैसिंग रूम का वातावरण और खिलाड़ियों की मानसिकता बदलने पर है और मुझे लगता है कि सरफराज इसमें मेरी मदद करने के लिए सबसे सही व्यक्ति हैं."

पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें तीन-तीन मैचों की T20 और वनडे सीरीज खेलेंगी. 27 सितंबर से शुरू हो रहे श्रीलंकाई टीम के इस दौर में वनडे मैच कराची और T20 मैच लाहौर में खेले जाएंगे.

Share Now

\