'Orange Cap' IPL 2018: ऋषभ पंत ने हासिल की ऑरेंज कैप, जानिये टॉप-10 बल्लेबाज

पंत IPL में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं. पंत ने 20 साल 218 दिन की उम्र में आईपीएल शतक ठोका, जबकि मनीष पांडे ने महज 19 साल 253 दिन में शतक लगाया था.

ऋषभ पंत (Photo Credit: IPL)

नई दिल्ली: दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतक जमाया। बता दें कि बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 63 गेंदों में 15 चौको और 7 छक्को की मदद से नाबाद 128 रन बनाए। पंत ने आईपीएल 2018 में अब तक 11 मैच में एक शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 521 रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम किया। आईपीएल में खिलाड़ी ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाते है. यह कैप हर मैच के साथ इस खिलाड़ी के पास से उस खिलाड़ी के पास जाती रहती है.

पंत IPL में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं. पंत ने 20 साल 218 दिन की उम्र में आईपीएल शतक ठोका, जबकि मनीष पांडे ने महज 19 साल 253 दिन में शतक लगाया था. अपने शतक के दौरान पंत ने 1000 आईपीएल रन भी पूरे कर लिए. पंत सबसे कम उम्र में 1 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. पंत ने संजू सैमसन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 21 साल 183 दिन की उम्र में 1 हजार रन पूरे किए थे.

पंत आईपीएल में सबसे पहले 500 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं और उनके सिर पर ऑरेंज कैप भी सच चुकी है.

Share Now

\