नई दिल्ली, 13 दिसंबर: भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज ही के दिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट में तीसरा डबल सेंचुरी जड़ा था. शर्मा ने यह शानदार पारी श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 13 दिसंबर 2017 में मोहाली (Mohali) स्थित पंजाब क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (Punjab Cricket Association Stadium) में खेली थी. शर्मा ने इस उम्दा पारी के दौरान 13 चौके और 12 छक्के की मदद से नाबाद 208 रनों की पारी खेली. शर्मा की इस विस्फोटक पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 393 रन बनाए थे.
बता दें कि वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा अबतक तीन डबल सेंचुरी जड़ चुके हैं. शर्मा ने वनडे क्रिकेट में पहली डबल सेंचुरी ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ साल 2013 में बेंगलुरु (Bengaluru) स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेली थी. शर्मा के बल्ले से इस मुकाबले में 209 रन की बेहतरीन पारी निकली. शर्मा के इस शानदार पारी के बदौलत भारत ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहा.
#OnThisDay in 2017, @ImRo45 smashed his third double ton in ODIs 🔝🙌
An incredible knock that had 13 fours and 12 sixes 💥💥
Relive that sensational innings 📽️👇 #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) December 13, 2020
वहीं उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट करियर की दूसरी डबल सेंचुरी पारी भी श्रीलंका के खिलाफ खेली थी. शर्मा ने साल 2014 में कोलकाता (Kolkata) के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम (Eden Gardens Cricket Ground) में 264 रनों की बड़ी पारी खेली. बता दें कि शर्मा का यह रिकॉर्ड किसी भी बल्लेबाज द्वारा वनडे प्रारूप का सर्वोच्च स्कोर है. शर्मा के इस बेहतरीन पारी के बदौलत टीम इंडिया इस मुकाबले को भी जीतने में कामयाब रही थी.