New Zealand vs Bangladesh: मार्टिन गुप्टिल के शतक से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया

मार्टिन गुप्टिल को 29वें ओवर में मुस्ताफिजूर रहमान ने लिटन दास के हाथों लपकवाया. इसके बाद विलियमसन और रोस टेलर ने टीम को जीत तक पहुंचाया.

मार्टिन गुप्टिल (Photo Credit: ICC)

मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) के दूसरे शतक की मदद से न्यूजीलैंड (New Zealand) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को आठ विकेट से हराकर एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में अजेय बढ़त बना ली. पहले मैच में नाबाद 117 रन बनाने वाले मार्टिन गुप्टिल ने 118 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड ने जीत के लिये 227 रन का लक्ष्य दो विकेट खोकर 13.5 ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया. भारत (India) के खिलाफ पिछली श्रृंखला 4 -1 से हारने वाली कीवी टीम के लिये मार्टिन गुप्टिल का सर्वोच्च स्कोर 15 रन था. बांग्लादेश के खिलाफ 88 गेंद की अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके और चार छक्के लगाये.

बांग्लादेश को 226 रन पर आउट करने के बाद न्यूजीलैंड की शुरुआत शानदार रही और उसने 10 ओवर में एक विकेट खोकर 59 रन बना लिये. न्यूजीलैंड का पहला विकेट हेनरी निकोल्स (14) के रूप में गिरा. इसके बाद केन विलियमसन और गुप्टिल ने 143 रन की साझेदारी की. मार्टिन गुप्टिल को 29वें ओवर में मुस्ताफिजूर रहमान ने लिटन दास के हाथों लपकवाया. इसके बाद विलियमसन और रोस टेलर ने टीम को जीत तक पहुंचाया. यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: विराट कोहली ने शहीदों को सम्मान में भारतीय खेल सम्मान के आयोजन को किया स्थगित

इससे पहले बांग्लादेश ने पांच विकेट 93 रन पर गंवा दिये. मोहम्मद मिथुन और शब्बीर रहमान ने छठे विकेट के लिये 75 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. न्यूजीलैंड के लिये लोकी फग्युर्सन ने 43 रन देकर तीन विकेट लिये. तीसरा और आखिरी वनडे डुनेडिन में बुधवार को खेला जायेगा.

Share Now

\