IND vs NZ 3rd Test 2024 Day 1 Scorecard: न्यूज़ीलैंड की पारी 235 रनों पर सिमटी, रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने ढाया कहर; विल यंग और डेरिल मिचेल ने जड़ा अर्धशतक
India (Photo Credit: BCCI)

India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आखिरी मुकाबला 1 नवंबर(शुक्रवार) से मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा है. तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल रोमांच से भरपूर रहा, जहां भारतीय गेंदबाजों, खासकर स्पिनर्स रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम को 65.4 ओवर में 235 रनों पर समेट दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली न्यूज़ीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर डेवोन कॉनवे मात्र 4 रन बनाकर भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप का शिकार बने. इसके बाद कप्तान टॉम लैथम (28) और अनुभवी बल्लेबाज विल यंग (71) ने पारी को कुछ संभालने का प्रयास किया. यंग ने अपनी संघर्षपूर्ण 71 रनों की पारी में 138 गेंदों का सामना किया और चार चौके और दो छक्के लगाए. यह भी पढ़ें: पहले दिन के चाय ब्रेक तक, न्यूज़ीलैंड ने 6 विकेट खोकर बनाए 192 रन, रविंद्र जडेजा ने झटके 3 विकेट, विल यंग और डेरिल मिशेल ने ठोका अर्धशतक

विल यंग के बाद डेरिल मिचेल ने शानदार 82 रनों की पारी खेलकर न्यूज़ीलैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. मिचेल ने 129 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाते हुए रन बटोरे, लेकिन उनके अलावा टीम का कोई अन्य बल्लेबाज ज्यादा समय तक क्रीज़ पर टिक नहीं पाया. भारत की गेंदबाजी की बात करें तो रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने कमाल का प्रदर्शन किया. जडेजा ने 22 ओवर में 65 रन देकर 5 विकेट चटकाए,  वहीं, सुंदर ने भी 18.4 ओवर में 81 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसमें टॉम लैथम और डेरिल मिचेल के अहम विकेट शामिल थे.

जडेजा और सुंदर की बेहतरीन गेंदबाजी ने न्यूज़ीलैंड के निचले क्रम को भी संभलने का मौका नहीं दिया. मैट हेनरी बिना खाता खोले जडेजा का शिकार बने, वहीं अजाज़ पटेल (7) और इश सोढ़ी (7) भी अधिक योगदान नहीं दे सके. इस प्रकार पूरी न्यूज़ीलैंड टीम 235 रनों पर सिमट गई. भारत के पास इस मैच में बढ़त बनाने का सुनहरा मौका है. पहले दिन के अंत तक गेंदबाजों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, वह निश्चित तौर पर भारत के पक्ष में रहा. भारतीय बल्लेबाजों के पास अब चुनौती है कि वे इस स्कोर के मुकाबले में एक ठोस शुरुआत करते हुए बढ़त हासिल करें और मैच को अपने पक्ष में मोड़ने का प्रयास करें.