MI vs SRH, IPL 2023 Match 69: आज होगा मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानें वानखेड़े स्टेडियम के दिलचस्प आंकड़े

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों के पास 14-14 पॉइंट्स हैं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करो या मरो की स्थिति में होगी. एक हार मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ की रेस से बाहर कर सकती है, जबकि एक जीत शीर्ष चार में स्थान की गारंटी नहीं देगी, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अगर अगला मैच हारती है तो मुंबई इंडियंस के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका होगा.

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का सामना होने वाला है. दोनों के बीच यह मैच मुंबई (Mumbai) के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम ( Wankhede Stadium) में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. यह इस सीज़न दोनों के बीच खेले जाने वाला दूसरा मैच होगा. आईपीएल 2023 में अब तक जहां मुंबई इंडियंस शानदार लय में दिखाई दी है, वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को बेहद ही खराब फॉर्म का सामना करना पड़ा है.

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों के पास 14-14 पॉइंट्स हैं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करो या मरो की स्थिति में होगी. एक हार मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ की रेस से बाहर कर सकती है, जबकि एक जीत शीर्ष चार में स्थान की गारंटी नहीं देगी, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अगर अगला मैच हारती है तो मुंबई इंडियंस के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका होगा. MI vs SRH, IPL 2023 Match 69 Stats And Record Preview: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें

मुंबई अपने घर में खेलते हुए काफी मजबूत दिखती है और सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. लेकिन लीग के आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस के सपनों पर पानी फेरने का काम कर सकती हैं. जिसकी वजह से दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीत 20 बार आमना-सामना हुआ है. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 11 बार जीत हासिल की है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है. इन आंकड़ों को देखने के बाद मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी लग रहा है.

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस के इस घरेलू मैदान में इस सीजन में कुल 7 मैच खेले जाने तय हैं, जिहमें से अब तक 6 खेले जा चुके हैं. वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों को मदद करती है. लाल मिट्टी से बनी इस पिच जमकर रन बरसते हैं. यहां स्पिनरों को विकेट लेने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. इस पिच में कभी घास नहीं होती है, जिससे तेज गेंदबाजों को नई गेंद से थोड़ा फायदा ही मिलता है.

वानखेड़े स्टेडियम में इन टीमों को मिलता है फायदा

बता दें कि इस स्टेडियम में अब तक 108 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं. वानखेड़े स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 50 मैच (46.15 %) जीते हैं, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 58 मैच (53.85 %) मैच जीते हैं. इस मैदान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है. साल 2015 में एबी डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार 133* रन बनाए थे. एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी हरभजन सिंह (5/18, साल 2011) और वनिंदु हसरंगा (5/18, साल 2022) ने की है.

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस मैदान पर अपना खोया हुआ फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. रोहित शर्मा ने इस मैदान पर 71 आईपीएल मैचों में 32.79 की औसत और 133.17 की स्ट्राइक रेट से 1,935 रन बनाए हैं. 94 के उच्चतम स्कोर के साथ रोहित शर्मा ने यहां 14 अर्धशतक जमाए हैं. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पहले मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे. हार्दिक पांड्या ने 34 मैच में यहां 20.68 की औसत से 583 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 24 विकेट भी लिए हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर:

मुंबई इंडियंस: इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहाल वढेरा/तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, विष्णु विनोद, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय.

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी/उमरान मलिक मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नीतीश रेड्डी.

Share Now

\