MI vs RR, IPL 2023 Match 42: आज होगा मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें वानखेड़े स्टेडियम के रोचक आंकड़े

मुंबई अपने घर में खेलते हुए काफी मजबूत दिखती है और आरआर एक शानदार फॉर्म में है, जिसकी वजह से दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिसने वाली है. आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीत 27 बार आमना-सामना हुआ है. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 14 बार जीत हासिल की है. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है.

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का 42वां मुकाबला मुंबई (Mumbai) के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में आज शाम 7:30 बजे खेला जाना है. जहां संजू सैमसन (Sanju Samson) एंड कपंनी ने अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल की है. वहीं मुंबई इंडियंस ने अपना अखिरी मुकाबला हार कर आ रही है.

मुंबई अपने घर में खेलते हुए काफी मजबूत दिखती है और आरआर एक शानदार फॉर्म में है, जिसकी वजह से दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिसने वाली है. आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीत 27 बार आमना-सामना हुआ है. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 14 बार जीत हासिल की है. वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है. हालांकि दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा है. इन आंकड़ों को देखने के बाद मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी लग रहा है. MI vs RR, IPL 2023 Match 42: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होगा जबरजस्त टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस के इस घरेलू मैदान में इस सीजन में कुल 7 मैच खेले जाने तय हैं, जिहमें से अब तक 2 खेले जा चुके हैं. वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों को मदद करती है. लाल मिट्टी से बनी इस पिच जमकर रन बरसते हैं. यहां स्पिनरों को विकेट लेने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. इस पिच में कभी घास नहीं होती है, जिससे तेज गेंदबाजों को नई गेंद से थोड़ा फायदा ही मिलता है.

वानखेड़े स्टेडियम में इन टीमों को मिलता है फायदा

बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 48 मैच (46.15 %) जीते हैं, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 56 मैच (53.85 %) मैच जीते हैं. इस मैदान पर सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है. साल 2015 में एबी डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार 133* रन बनाए थे. एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी हरभजन सिंह (5/18, साल 2011) और वनिंदु हसरंगा (5/18, साल 2022) ने की है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ.

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\