MI vs DC IPL 2020 Final: फाइनल मुकाबले से पहले मैदान में मस्ती करते हुए नजर आए रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर, देखें तस्वीर
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ चल रहा है. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. मैच से पहले टॉस के दौरान दोनों टीम के कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर मैदान में मस्ती करते हुए नजर आए.
MI vs DC IPL 2020 Final: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ चल रहा है. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. मैच से पहले टॉस के दौरान दोनों टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और श्रेयस अय्यर मैदान में मस्ती करते हुए नजर आए. दोनों खिलाड़ियों की एक तस्वीर मुंबई की टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. मुंबई ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'आज रात 40 ओवर तक दोस्ती का इंतजार रहेगा.'
बता दें आईपीएल 2020 (IPL 2020) में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. दोनों ही टीमों ने लीग मैचों का समापन क्रमशः पहले और दुसरे नंबर पर रहते हुए किया था. आज के मुकाबले में अगर मुंबई इंडियंस की टीम जीत पाने में कामयाब होती है तो यह उसकी पांचवीं आईपीएल फाइनल जीत होगी. वहीं इस मुकाबले में अगर दिल्ली मुंबई को शिकस्त देने में सफल होती है तो यह उसकी पहली बार आईपीएल खिताब पर कब्जा होगा.
यह भी पढ़ें- MI vs DC IPL 2020 Final: श्रेयस अय्यर ने जीता टॉस, दिल्ली कैपिटल्स करेगी पहले बल्लेबाजी
बात करें आज के मुकाबले के बारे में तो दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में दिल्ली कैपिटल्स का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय बिल्कुल गलत साबित होता दिख रहा है. हाल यह है कि टीम अपने सात ओवरों के बाद 46 रन पर तीन विकेट खोकर मैदान में संघर्ष कर रही है. टीम के लिए मौजूदा समय में कप्तान श्रेयस अय्यर 19 और ऋषभ पंत 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस के लिए अबतक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने तीन ओवर की गेंदबाजी में 24 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की है. बोल्ट के अलावा जयंत यादव ने एक विकेट चटकाया है.