Live Cricket Streaming of India (W) vs South Africa (W) 5th ODI 2021: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले को ऐसे देखें लाइव
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की वनडे श्रृंखला का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला 17 मार्च यानी आगामी बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पांचवें वनडे मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट 1 HD/SD और स्टार स्पोर्ट्स 2 HD/SD पर हिंदी और इंग्लिश भाषाओें में देख सकते हैं.
IND Women vs SA Women 5th ODI 2021: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की वनडे श्रृंखला का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला 17 मार्च यानी आगामी बुधवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में खेला जाएगा. पांचवें वनडे मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट 1 HD/SD और स्टार स्पोर्ट्स 2 HD/SD पर हिंदी और इंग्लिश भाषाओें में देख सकते हैं. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार (Hotstar) पर देखने को मिलेगी.
बता दें कि पांचवें मुकाबले का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजे से किया जाएगा, वहीं दोनों टीमों की कप्तान टॉस के लिए मैदान में आधे घंटे पहले यानी सुबह 8.30 बजे आएंगी. इस वनडे श्रृंखला में टीम इंडिया की कमान जहां अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज (Mithali Raj) के हाथों में है, वहीं मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई लौरा वोलावार्ट (Laura Wolvaardt) कर रही हैं. इस श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका 3-1 से आगे चल रही है.
संभावित टीमें इस प्रकार हैं:
भारतीय महिला टीम: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्वेज, पूनम राउत, प्रिया पुनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेट कीपर), श्वेता वर्मा (विकेट कीपर), राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी. प्रत्यूषा और मोनिका पटेल.
दक्षिण अफ्रीका महिला टीम: लौरा वोलावार्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शबनम इस्माइल, तृषा चेट्टी (विकेटकीपर), सिनालो जाफता (विकेटकीपर), तस्मीन ब्रिट्ज (विकेटकीपर), मरिजाने काप, नोंदूमिसो शंगासे, लिजेले ली (विकेटकीपर), अनेके बोश, फाये तुनिक्लीफ (विकेटकीपर), नोनकुलुलेको मलाबा, मिगनोन डू प्रीज (विकेटकीपर), नादिने डी क्र्लेक, लारा गुडआल और तुमी सेखुखुने.