KKR vs SRH, IPL 2023 Match 19: आज के रोचक मुकाबले में इन खिलाड़ियों का होगा आमना-सामना, दिलचस्प रहे हैं पिछले आंकड़े

SRH vs KKR: आईपीएल के 16वें सीजन में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा. आज के इस रोचक मुकाबले में कुछ खिलाड़ियों के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिलेगी.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में आज होने वाले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीमें आमने-सामने होगी. इस सीजन में दोनों ही टीमें अब तक तीन-तीन मैच खेल चुकी हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स को जहां दो मुकाबलों में जीत मिली है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक मुकाबला अपने नाम किया है. अपने-अपने पिछले मैचों में यह दोनों टीमें विजय रही है. ऐसे में आज के मुकाबले में यह टीमें अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेंगी.

दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला ईडन गार्डन्स में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों के कुछ चुनिंदा दिग्गज खिलाड़ियों पर खास नजरें टिकी रहेंगी. ये वे खिलाड़ी हैं, जिनके बीच गेंद और बल्ले से टी20 क्रिकेट में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली है. IPL 2023: आईपीएल के इतिहास में खेलने वाले सबसे उम्रदराज ये हैं क्रिकेटर, यहां देखें पूरी फेहरिस्त

राहुल त्रिपाठी Vs सुनील नारायण: कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज गेंदबाज सुनील नारायण सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी के सामने पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. आईपीएल में राहुल त्रिपाठी ने सुनील नारायण की 48 गेंद पर 150 की स्ट्राइक रेट से 71 रन जड़े हैं. इस दौरान सुनील नारायण एक बार भी राहुल त्रिपाठी को आउट नहीं कर सके हैं.

आंद्रे रसेल Vs भुवनेश्वर कुमार: कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ बेहद शानदार रहा है. टी20 क्रिकेट में आंद्रे रसेल ने भुवनेश्वर कुमार की 31 गेंद पर 63 रन जड़े हैं. इस दौरान आंद्रे रसेल महज एक बार भुवनेश्वर की गेंद पर आउट हुए हैं.

एडन मारक्रम Vs वरुण चक्रवर्ती: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मारक्रम का बल्ला कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ जमकर बोलता है. एडन मारक्रम ने टी20 क्रिकेट में वरुण चक्रवर्ती की 20 गेंदों पर 40 रन जड़े हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल मैचों के रिकॉर्ड्स को देखें तो कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 23 मैच खेले गए हैं जिनमें केकेआर ने 15 मुकाबलों में जीत हासिल की हैं. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 मुकाबले जीते हैं. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कोई मैच ऐसा नहीं हुआ जो अनिर्णित या टाई रहा हो. वहीं पिछले 5 मैचों के रिजल्ट को अगर देखा जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 और सनराइजर्स हैदराबाद 1 मैच जीता है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), नारायण जगदीसन, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर.

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन.

Share Now

\