KKR vs CSK 15th IPL Match 2021: फाफ डू प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ की विस्फोटक बल्लेबाजी, चेन्नई ने मुंबई को दिया 221 रनों का बड़ा लक्ष्य

कोलकाता नाईट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 15वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने निर्धारित ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए हैं. टीम के लिए अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस ने 95 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली.

चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: File Photo)

KKR vs CSK 15th IPL Match 2021: कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुंबई (Mumbai) स्थित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले जा रहे आईपीएल के 15वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने निर्धारित ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए हैं. टीम के लिए अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) ने 95 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. डू प्लेसिस ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 60 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके एवं चार छक्के लगाए.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आज एक फिर पारी की शुरुआत फाफ डू प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने की. दोनों खिलाड़ियों ने टीम के लिए 12.2 ओवर में 115 रन की शतकीय साझेदारी की, लेकिन इसी स्कोर पर बड़ा शॉट के लगाने के प्रयास में गायकवाड़ वरुण चक्रवर्ती का शिकार बनें. गायकवाड़ ने 42 गेंद में छह चौके और चार छक्के की मदद से 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IPL: इन 5 गेंदबाजों ने आईपीएल में डाले हैं सर्वाधिक नो बॉल, पहला नाम जानकर चौंक जाएंगे आप भी

चेन्नई के लिए इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा मोईन अली ने 12 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 25, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आठ गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 17 और रवींद्र जाडेजा ने एक गेंद में एक छक्का की मदद से नाबाद छह रन की पारी खेली.

कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए आज वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण और आंद्रे रसल ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. चक्रवर्ती ने जहां ऋतुराज गायकवाड़ को आउट किया, वहीं नारायण ने मोईन अली और रसल ने कप्तान धोनी को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

Share Now

\