KKR Stats In IPL Final: आईपीएल फाइनल में कुछ ऐसा रहा हैं कोलकाता नाइट राइडर्स का रिकॉर्ड, इतनी बार कर चुकी है खिताब पर कब्जा; यहां देखें आकंड़े
आईपीएल के 17वें सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. लीग स्टेज में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने 14 में से 9 मैच जीते और 3 में हार का सामना किया था. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के 2 मैच बारिश की भेंट भी चढ़ गए थे.
KKR Stats In IPL Final: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का पहला क्वालीफायर-1 (Qualifier-1) मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders ) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. आईपीएल का खिताबी मुकाबला 26 मई को चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला जीतकर केकेआर की टीम तीसरी बार विजेता बननी चाहेगी. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है. इस बीच केकेआर के फाइनल मैचों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को दी थी शिकस्त
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहली बार साल 2012 के फाइनल में अपनी जगह बनाई थीं. फाइनल मुकाबले में गौतम गंभीर के नेतृत्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट से हराया था. उस मैच में एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 190/3 का स्कोर बनाया था. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मनविंदर बिस्ला (89) और जैक्स कैलिस (69) की पारियों की मदद से टारगेट हासिल किया था. RR vs SRH Qualifier 2: बारिश की वजह से रद्द हुआ क्वालीफायर 2 तो ये टीम बनाएगी फाइनल में जगह, यहां समझें समीकरण
पंजाब किंग्स हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता दूसरा खिताब
बता दें कि आईपीएल 2014 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) से हुआ था. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 199 रन बनाए थे. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मनीष पांडे की 50 गेंदों में 94 रन की बेहतरीन पारी की मदद से 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया था. यह गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स का दूसरा आईपीएल खिताब था.
2021 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से हारी कोलकाता नाइट राइडर्स
इयोन मोर्गन की अगुआई में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2021 में रनरउप रही थी. फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की बाधा को पार नहीं कर सकी थी. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर महज 165 रन ही बना सकी थी और 27 रन से मैच हार गई थी.
अपना तीसरा खिताब जीतना चाहेगी कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल के 17वें सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. लीग स्टेज में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने 14 में से 9 मैच जीते और 3 में हार का सामना किया था. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के 2 मैच बारिश की भेंट भी चढ़ गए थे. लीग स्टेज की समाप्ति के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 अंको (+1.428) के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहीं थीं. इसके बाद पहले क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर अपने तीसरे खिताब की ओर कदम बढ़ाया है.