Ishan Kishan's Birthday: बर्थडे पर भक्ति में डूबे ईशान किशन, क्या कोच गौतम गंभीर कार्यकाल में मिलेगा मौका?

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन आज अपना 26वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर ईशान भक्ति में डूबे हुए नजर आए.

Photo Credit: Instagram

Ishan Kishan's Birthday:  भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन आज अपना 26वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर ईशान भक्ति में डूबे हुए नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ खास फोटो शेयर की है, जिस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी रिएक्ट किया है. घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करना और फ्रेंचाइजी क्रिकेट को प्राथमिकता देना पिछले साल ईशान किशन को महंगा पड़ गया था. पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे से ही वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. कहीं न कहीं ईशान ने पिछले साल अपनी मनमानी करने के चक्कर में बीसीसीआई से भी पंगा ले लिया था. इसलिए नियमों की अनदेखी और घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने के कारण बोर्ड ने उनके खिलाफ एक्शन लेते हुए इस साल उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है.

किशन ने हाल ही में राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेलने के बावजूद रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेले. वह पिछले साल दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन 'व्यक्तिगत कारणों' से बाहर हो गए. उन्होंने पिछले साल नवंबर में भारत के लिए आखिरी बार टी20 मैच खेला था, जिसमें वह झारखंड के खिलाफ रणजी मैच से बाहर रहे थे. हाल ही में खत्म हुए जिम्बाब्वे दौरे पर भी उन्हें मौका नहीं मिला. ऐसे में ईशान को अब धीरे-धीरे अपनी गलती समझ आ रही है, और वो टीम इंडिया में वापसी के लिए मैदान पर खूब पसीना बहा रहे हैं. साथ ही वो पूजा-पाठ में भी मग्न दिखे। बर्थडे के मौके पर ईशान किशन साईं बाबा की पूजा करते दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को ईशान किशन ने खुद ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस पोस्ट पर कमेंट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज ने 'ओम साईं राम' लिखा है. भक्ति की इन तस्वीरों से पहले मुंबई के ग्राउंड से ईशान किशन के अभ्यास की भी तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. इन तमाम जतन के पीछे ईशान का एक ही मकसद है और वो हर हाल में टीम इंडिया में कमबैक करना है. यह भी पढ़ें: Women’s Asia Cup T20 2024: पाकिस्तान के मुकाबले भारत का पलड़ा रहेगा भारी

यहाँ देखें ईशान किशन का इंस्टाग्राम पोस्ट: 

हालांकि, उनकी खामियां और गलतियों के साथ-साथ टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ को देखते हुए यह इतना आसान नहीं होगा. इसलिए उन्हें पहले घरेलू क्रिकेट में परफॉर्म करना होगा. वहां अच्छा परफॉर्म करने के बाद ही वो फिर से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा सकते हैं. घरेलू क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलने वाले ईशान 26 साल के हैं. उनकी पहचान आक्रामक सलामी बल्लेबाज के रूप में है। ईशान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2021 में डेब्यू किया था. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना पहला मैच खेला था. अब तक ईशान किशन 32 टी20 खेल चुके है, जिसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 124 के स्ट्राइक रेट से 796 रन बनाए हैं। वनडे में ईशान किशन के नाम दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हैं. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अर्धशतक जमाया है. आईपीएल में भी ईशान अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आते हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल में 135 के स्ट्राइक रेट से 2644 रन बना लिए हैं. गौतम गंभीर हमेशा युवा खिलाड़ियों का समर्थन करते आए हैं. हालांकि, उन्होंने हमेशा घरेलू क्रिकेट को महत्व दिया है. ऐसे में अगर गंभीर के कार्यकाल में ईशान को टीम में जगह चाहिए तो उन्हें खुद को साबित करना होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\