IPL Mega Auction 2022: आर अश्विन से लेकर फाफ डु प्लेसिस तक, यहां जाने किस दिग्गज खिलाड़ी की कितनी है बेस प्राइस

आईपीएल 2022 के लिए 10 टीमों ने 338 करोड़ रूपए खर्च करके अब तक कुल 33 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ चुकी हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले 33 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. आईपीएल की मौजूदा 8 टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जबकि दो नई टीमों ने 6 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है.

सीएसके (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) बहुत ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इसमें 8 की बजाय अब 10 टीमें खेलते हुए नजर आएंगी. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) जल्द ही शुरू होने वाला है. बेंगलुरु (Bengaluru) में आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. आगामी सीजन के लिए हर टीम ने 3-4 खिलाड़ियों को छोड़कर सभी को रिलीज कर दिया हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें से 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इस लिस्ट में 270 कैप्ड खिलाड़ी, 903 अनकैप्ड खिलाड़ी और 41 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं.  IPL 2022: आईपीएल मेगा ऑक्शन से इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपना नाम लिया वापस, सीएसके को चैंपियन बनाने में था योगदान

आईपीएल 2022 के लिए 10 टीमों ने 338 करोड़ रूपए खर्च करके अब तक कुल 33 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ चुकी हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले 33 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. आईपीएल की मौजूदा 8 टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जबकि दो नई टीमों ने 6 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है.

देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट-

कुल कैप्ड भारतीय खिलाड़ी-                         61

कुल कैप्ड इंटरनेशनल खिलाड़ी-                  209

कुल एसोसिएट खिलाड़ी -                                41

कुल अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी-                   143

कुल अनकैप्ड इंटरनेशनल खिलाड़ी-            6

कुल नए अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी-            692

कुल नए अनकैप्ड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी-      62

किस खिलाड़ी की कितनी है बेस प्राइस यहां जानें-

2 करोड़: आर अश्विन, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, रॉबिन उथप्पा, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, शिखर धवन, क्विंटन डिकॉक, मर्चेंट डि लैंग, फाफ डु प्लेसिस, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, भुवनेश्वर कुमार, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा, शाकिब अल हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, सैम बिलिंग्स, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पंड्या, हर्षल पटेल, सुरेश रैना, अंबति रायडू, मुजीब उर रहमान, एस्टन एगर, नाथन कुल्टर-नाइल, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, साकिब महमूद, क्रिस जॉर्डन, क्रेग ओवर्टन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्यूसन, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, फैबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, इविन लुइस, ओडियन स्मिथ

1.5 करोड़: अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, एलेक्स हेल्स, इयोन मॉर्गन, ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, कॉलिन इंग्राम, शिमरॉन हेटमेयर, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन, वॉशिंगटन सुंदर, एरॉन फिंच, क्रिस लिन, नाथन लियोन, केन रिचर्डसन, डेविड मलान, एडम मिल्ने, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशाम.

1 करोड़: मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, नीतीश राणा, ऋद्धिमान साहा, पीयूष चावला, केदार जाधव, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, कुलदीप यादव, जयंत यादव, मिचेल सेंटनर, एडन मार्करम, तबरेज शम्सी, वानिंदु हसारंगा, रस्सी वेन डर डुसेन, मोहम्मद नबी, जेम्स फॉकनर, मार्नस लाबुशेन, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, एंड्रयू टाई, डेन लॉरेंस, लियाम लिविंगस्टोन, टाइमल मिल्स, ओली पोप, डेवोन कॉन्वे, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, रोस्टन चेज, रिली रोसो, शेरफेन रदरफोर्ड.

बता दें कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि मुझे यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि आईपीएल का 15वां सीजन मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू होगा और मई के अंत तक चलेगा. खबरों की माने तो आईपीएल मेगा ऑक्शन 7-8 फरवरी को होने वाली थी, लेकिन अब यह ऑक्शन 11, 12 और 13 फरवरी को होने वाला है.

Share Now

\