IPL: दिल्ली के इन 5 स्टार खिलाड़ियों को आईपीएल में Delhi Capitals की तरफ से नहीं मिला कभी खेलने का मौका

देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया. इसके बाद से देश में अबतक इस टूर्नामेंट के 13 सीजन खेले जा चुके हैं. बीते सीजन पहली बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही हालांकि टीम फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सकी और हार का सामना करना पड़ा.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter|RCB)

नई दिल्ली, 2 जनवरी: देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया. इसके बाद से देश में अबतक इस टूर्नामेंट के 13 सीजन खेले जा चुके हैं. बीते सीजन पहली बार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही हालांकि टीम फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर सकी और हार का सामना करना पड़ा.

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम में अबतक कई बड़े-बड़े स्टार खिलाड़ी शामिल हो चुके हैं, लेकिन टीम में राज्य के ही रहने वाले कई खिलाडी अबतक टीम का हिस्सा नहीं हो पाए हैं. ऐसे में बात करें दिल्ली के ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में जो अबतक दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा नहीं हो पाए हैं तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

यह भी पढ़ें- IPL 2021: इस स्टार खिलाड़ी के लिए इस बार Delhi Capitals की टीम झोंक सकती है अपनी पूरी ताकत

विराट कोहली (Virat Kohli):

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान एवं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का जन्म पांच नवंबर 1988 में राजधानी दिल्ली में हुआ. उनके पिता का नाम प्रेम कोहली और मां का नाम सरोज कोहली है. कोहली देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट आईपीएल में अपनी घरेलु टीम दिल्ली कैपिटल्स का कभी हिस्सा नहीं हो पाए. मैजूदा समय में वह रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा हैं. कोहली को साल 2013 में बैंगलोर का कप्तान नियुक्त किया गया था.

नितीश राणा (Nitish Rana):

दिल्ली के होनहार बल्लेबाज नितीश राणा को भी अबतक अपनी घरेलु टीम दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शिरकत करने का मौका नहीं मिला है. मौजूदा समय में वह कोलकाता नाईट राइडर्स के अभिन्न अंग हैं. उन्होंने आईपीएल में 60 मैच खेलते हुए 55 पारियों में 28.2 की एवरेज से 1437 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम 11 अर्द्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में 60 मैच की 14 पारियों में सात सफलता भी प्राप्त की है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: आईपीएल में Harbhajan Singh का खत्म नहीं हुआ है क्रेज, इन 3 टीमों के बीच उनके लिए हो सकता है घमासान

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra):

दिल्ली के लिए घरेलु क्रिकेट खेलने वाले भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा को भी कभी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शिरकत करने का मौका नहीं मिला. उन्होंने आईपीएल में कुल सात मैच खेलते हुए छह पारियों में 8.8 की एवरेज से 53 रन बनाए. चोपड़ा आईपीएल में कोलकाता और राजस्थान की टीम के तरफ से शिरकत कर चुके हैं.

परविंदर अवाना (Parvinder Awana):

इस लिस्ट में चौथा नाम तेज गेंदबाज परविंदर अवाना का आता है. अवाना को भी आईपीएल में अपनी घरेलु टीम दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कभी भी खेलने का मौका नहीं मिला. हालांकि वह साल 2012 से रिटायरमेंट तक किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम का हिस्सा रहे. अवाना ने आईपीएल में 33 मैच खेलते हुए 33 पारियों में 39 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: आईपीएल में खत्म नहीं हुआ है Glenn Maxwell का क्रेज, इन 3 टीमों के बीच उनके लिए हो सकता है घमासान

ध्रुव शोरे (Dhruv Shorey):

28 वर्षीय ध्रुव शोरे ने आईपीएल में अबतक दो मैच खेलते हुए 6.5 की एवरेज से 13 रन बनाए हैं. शोरे को साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने बेड़े में शामिल किया, लेकिन टूर्नामेंट में उनका खुछ खास योगदान नहीं रहा.

बात करें उनके घरेलु प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने दिल्ली के लिए 38 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेलते हुए 58 पारियों में 2328, 43 लिस्ट A मैच खेलते हुए 42 पारियों में 1309 और 38 T20 मैच खेलते हुए 34 पारियों में 780 रन बनाए हैं.

Share Now

\