IPL Auction 2023: मध्यक्रम बैटिंग के लिए अच्छा विकल्प हैं मनीष पांडे, ये टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली
आईपीएल ऑक्शन से पहले लखनऊ ने टीम इंडिया के बल्लेबाज मनीष पांडेय को रिलीज कर दिया हैं. आईपीएल के आगामी ऑक्शन में भारतीय टीम के बल्लेबाज मनीष पांडे पर बड़ी बोली लगाई जा सकती है. वह मिडिल ऑर्डर बैटिंग के लिए एक शानदार ऑप्शन हैं.
मुंबई: शुक्रवार यानी 23 दिसंबर को आईपीएल 2023 (IPL Auction 2023) के लिए ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इस ऑक्शन में कुल 405 शॉर्टलिस्ट प्लेयर्स पर बोली लगेगी. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से रिलीज किए गए भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) पर इस बार ऑक्शन में सबकी नजरे रहेंगी. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज मनीष पांडे मिडिल ऑर्डर बैटिंग के लिए एक अच्छा ऑप्शन हैं. ऐसे में ये टीमें मनीष पांडे पर ऑक्शन में दांव लगा सकती है.
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स का मिडिल ऑर्डर बैटिंग लंबे समय से बड़ी परेशानी रही है. वहीं इस ऑक्शन के पहले पंजाब ने कप्तान मयंक अग्रवाल को भी रिलीज कर दिया है. ऐसे में टीम के मिडिल ऑर्डर बैटिंग को संभालने के लिए पंजाब किंग्स के लिए मनीष पांडे एक शानदार ऑप्शन बन सकते हैं. ऐसे में पंजाब किंग्स भी मनीष पांडेय पर बड़ा दाव लगा सकती हैं. IPL Auction 2023: ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमें पर एक नजर, किसके पास हैं कितने पैसे, यहां जानें पूरी डिटेल
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स की टीम काफी मजबूत मानी जा रही है. हालांकि राजस्थान टीम को कप्तान संजू सैमसन के साथ एक अनुभवी मिडिल ऑर्डर बैट्समैन की जरूरत है जो मुश्किल समय में टीम को संभाल सके और बल्ले से तेजी से रन बटोर सके. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम विकल्प में मनीष पांडे पर बड़ा दांव लगा सकती है.
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स का मिडिल ऑर्डर बैटिंग लंबे समय से बड़ी परेशानी रही है. वहीं इस ऑक्शन के पहले पंजाब ने कप्तान मयंक अग्रवाल को भी रिलीज कर दिया है. ऐसे में टीम के मिडिल ऑर्डर बैटिंग को संभालने के लिए पंजाब किंग्स के लिए मनीष पांडे एक शानदार ऑप्शन बन सकते हैं. ऐसे में पंजाब किंग्स भी मनीष पांडेय पर बड़ा दाव लगा सकती हैं.
आईपीएल ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने दिग्गज कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन को रिलीज किया है. ऐसे में टीम का मिडिल ऑर्डर कमजोर दिखाई दे रहा है. ऐसे में मनीष पांडे अनुभव और अपने दमदार बैटिंग के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद की पहली पसंद बन सकते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद उनपर बड़ा दांव लगा सकती है. मनीष पांडेय सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चूके हैं.
इन टीमों के लिए खेल चुके हैं मनीष पांडे
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज मनीष पांडे आईपीएल में कई टीमों के साथ खेल चुके हैं. मनीष पांडे अब तक मुंबई इंडियंस, आरसीबी, पुणे वारियर्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजॉइंट्स के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल में अबतक मनीष पांडेय ने कुल 160 मुकाबले खेले हैं इसमें उन्होंने 3648 रन अपने नाम किए हैं. मनीष के नाम आईपीएल में 1 शतक और 21 अर्धशतक दर्ज हैं.
आईपीएल ऑक्शन में इस बार भाग लेने के लिए दुनियाभर के 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन फाइनल लिस्ट में 405 प्लेयर्स शामिल हैं. इन 405 प्लेयर्स में 273 भारतीय और 132 विदेशी हैं. अगले आईपीएल के लिए 87 स्लॉट खाली हैं जिन्हें भरने के लिए 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इस मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसेगा. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस बार ऑक्शन के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.