IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर, विरोधी टीम पर अकेले पड़ सकते हैं भारी
TATA IPL Trophy (Credit: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है. इस सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)और चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. इस सीजन में कई युवा खिलाड़ियों पर नजर रहने वाली हैं. खासतौर से उन खिलाड़ियों पर जिन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में एक के बाद कई धुआंधार पारियों से कोहराम मचाया है. इस सीजन में कुछ ऐसे युवा धुरंधर भी हैं जो पहली बार इस लीग में जलवा बिखेरते नजर आएंगे.

31 मार्च से जब आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी के लिए 10 टीमों के बीच जंग शुरू होगी, तो क्रिकेट फैंस की निगाहें कुछ खास प्लेयर्स पर भी होंगी. जैसे-जैसे इस लीग की उल्टी गिनती करीब आ रही है वैसे ही इसके रोमांच का लेवल भी बढ़ता जा रहा है. वहीं, इस बार कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो पहली बार आईपीएल में उतरने वाले हैं. WPL 2023 Final, DC vs MI: दिल्ली और मुंबई के बीच आज होगी खिताबी भिड़ंत, जानें कौन होगी डब्ल्यूपीएल की पहली विजेता टीम

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

जोस बटलर (राजस्थान रॉयल्स)

इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स को अपना दूसरा खिताब जिताने के लिए बेताब होंगे. जोस बटलर ने पिछले सीजन में भी शानदार प्रदर्शन किया था. पिछले सीजन में जोस बटलर ने ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा किया था और 17 मैचों में 863 रन बनाए थे. जोस बटलर ने पिछले सीजन में चार शतक भी जड़े थे. पिछले साल उनके शानदार प्रदर्शन के बाद, सभी की निगाहें बटलर पर होंगी.

शुभमन गिल (गुजरात टाइटन्स)

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पर आईपीएल में भी सभी की नजरें होंगी. शुभमन गिल  ने इस साल की शुरूआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टी20 शतक जड़ा था, इसके अलावा इसी साल वनडे क्रिकेट में उन्होंने ताबड़तोड़ डबल सेंचुरी भी लगाई थी. आईपीएल के पिछले सीजन में शुभमन गिल ने गुजरात टाइटन्स के लिए 483 रन बनाए थे और टीम को डेब्यू सीजन में ही पहला आईपीएल खिताब जीतने में मदद की थी. फाइनल मुकाबले में भी वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 45 रन बनाकर नाबाद रहे थे.

माइकल ब्रेसवेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

विल जैक्स के रिप्लेसमेंट के रूप में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़े कीवी ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल भी पहली बार आईपीएल में नजर आने वाले हैं. माइकल ब्रेसवेल ने 117 टी-20 मैच खेलते हुए 2,284 रन बनाए हैं, जिसमें नाबाद 141 उनका बेस्ट स्कोर है. माइकल ब्रेसवेल एक अच्छे गेंदबाज भी हैं और उन्होंने 40 विकेट भी झटके हैं. ऐसे में जैक्स की जगह टीम में आया यह खिलाड़ी आरसीबी के लिए जैकपॉट साबित हो सकता है.

हैरी ब्रूक (सनराइजर्स हैदराबाद)

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक पहली बार आईपीएल में भी जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. इस साल हैरी ब्रूक अपना आईपीएल डेब्यू करेंगे. 24 वर्षीय हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपए का बड़ा सौदा करते हुए अपने साथ जोड़ा है. वह टीम के लिए मध्यक्रम में एक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

कैमरून ग्रीन (मुंबई इंडियंस)

इस सीजन में मुंबई इडियंस ने 17.5 करोड़ रुपए में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को अपने साथ जोड़ा है. कैमरून ग्रीन भी इस साल अपना आईपीएल डेब्यू करेंगे. उनकी आतिशी बल्लेबाजी किसी भी टीम के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकती है. कैमरून ग्रीन ने टी20 क्रिकेट में 137 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारत दौरे पर उन्होंने अपनी तेजतर्रार बल्लेबाजी से काफी सुर्खियां बटोरी थीं.