मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू हैं. सीएसके को जहां सीजन के दोनों शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना पड़ा है. वहीं पंजाब किंग्स की टीम को अबतक खेले दो मैच में एक में जीत और एक में हार मिली है. IPL 2022, GT vs DC: गुजरात टाइटन्स की लगातार दूसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से मिली हार
बता दें कि इस हाईवोल्टेज मुकाबले में सीएसके की कमान जहां रविंद्र जडेजा के हाथों में है, वहीं पंजाब किंग्स की अगुवाई मयंक अग्रवाल कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब दोनों का ये तीसरा मुकाबला है. सीएसके आज हर हाल में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. मंयक अग्रवाल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स को अपने पिछले मुकाबले में केकेआर के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मैच अहम है. सीएसके को को रुतुराज गायकवाड़ और रॉबिन उथप्पा की जोड़ी से अच्छी शुरूआत की उम्मीद होगी.
पंजाब किंग्स के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने शुरूआती दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को इन दोनों से बेहतरीन शुरूआत की उम्मीद है. विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की टीम में वापसी हुई, तो ऐसे में राज बावा और ओडीन स्मिथ में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता हैं. पंजाब के गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी कगिसो रबाडा के कंधों पर होगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
चेन्नई सुपरकिंग्स: रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रीटोरियस, एडम मिलने और तुषार देशपांडे.
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षा, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा और अर्शदीप सिंह.