IPL 2022: केकेआर से अलग होने के बाद शुभमन गिल ने इस टीम के साथ खेलने की जताई इच्छा, यहां पढ़ें पूरी खबर
आईपीएल में शुभमन गिल अबतक कुल 58 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1417 रन निकले हैं. आईपीएल में शुभमन गिल का प्रदर्शन शानदार रहा हैं. केकेआर ने इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नीतिश राणा और राहुल त्रिपाठी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है.
मुंबई: मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले सभी टीमों ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन कर दिया हैं. अब सबकी निगाहें अगले साल होने वाले आईपीएल (IPL) मेगा ऑक्शन पर हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सभी टीमें पूरी तरह बदलने वाली हैं. अगले साल होने वाले आईपीएल में 8 की जगह 10 टीमें होने वाली हैं. इस बीच केकेआर के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया हैं. IPL 2022: पंजाब किंग्स का बड़ा बयान, कहा- अगर नई टीमों ने केएल राहुल से पहले ही संपर्क कर लिया है तो यह बोर्ड के दिशा निर्देशों के खिलाफ
आईपीएल में केकेआर की तरफ से खेतले हुए शुभमन गिल ने कई बड़ी पारियां खेली हैं और टीम को जीत दिलाई हैं. शुभमन गिल ने कम समय में अपने शानदार प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटौरी है. टेस्ट क्रिकेट में वो टीम इंडिया के नियमित सदस्य बन चुके हैं.
ऑक्शन से पहले आईपीएल कमिटी की केवल 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर पाने के नियम की वजह से केकेआर ने शुभमन गिल को रिटेन नहीं किया हैं. इस बीच युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि अगर उन्हें विकल्प दिया जाए तो वह हमेशा केकेआर के लिए खेलना पसंद करेंगे. केकेआर ने आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर और वरूण चक्रवर्ती को ही रिटेन किया है.
गिल ने कहा कि मेरा केकेआर टीम से जिस तरह का रिश्ता है, वो मेरे लिए बेहद ही खास है. एक बार आप किसी एक फ्रेंचाइजी से जुड़ जाते हो तो आप उसी के लिए खेलना पसंद करोगे. अगर मुझे केकेआर के लिए दोबारा खेलने का मौका मिलेगा तो मैं खेलना चाहूंगा.
आईपीएल में शुभमन गिल अबतक कुल 58 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1417 रन निकले हैं. आईपीएल में शुभमन गिल का प्रदर्शन शानदार रहा हैं. केकेआर ने इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नीतिश राणा और राहुल त्रिपाठी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. फिलहाल शुभमन गिल अपने चोट से उबरने की कोशिश में लगे हुए है. चोट की वजह से शुभमन गिल को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया हैं.
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी और ऋषभ पंत को बरकरार रखा है. क्योंकि बीसीसीआई ने आईपीएल मेगा नीलामी से पहले, 30 नवंबर को रिटेंशन लिस्ट जारी की. आईपीएल 2022 में सभी टीमें पूरी तरह बदलने वाली हैं. अहमदाबाद और लखनऊ अब टूर्नामेंट की 9वीं और 10वीं फ्रेंचाइजी बन चुकी हैं.