IPL 2021 Auction: मोहम्मद अजहरुद्दीन के लिए इस साल इन 5 टीमों के बीच होगी कड़ी टक्कर

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आतिशी बल्लेबाजी करने वाले केरल के युवा विकेटकीपर खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन की चारो तरफ जमकर प्रशंसा हो रही है. उन्होंने मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में महज 37 गेंदों का सामना करते हुए शतक पूरा किया जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का दूसरा सबसे तेज शतक है.

मोहम्मद अजहरुद्दीन (Photo Credits- BCCI Domestic Twitter)

नई दिल्ली, 14 जनवरी: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali T20 Trophy 2021) में आतिशी बल्लेबाजी करने वाले केरल के युवा विकेटकीपर खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen) की चारो तरफ जमकर प्रशंसा हो रही है. उन्होंने मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में महज 37 गेंदों का सामना करते हुए शतक पूरा किया जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का दूसरा सबसे तेज शतक है. खबरों की माने तो देश में अगले माह आईपीएल 2021 के लिए एक मिनी ऑक्शन होने वाला है. ऐसे में अजहरुद्दीन की यह विस्फोटक बल्लेबाजी देख कुछ टीमें उनपर दाव लगा सकती हैं, जिनके नाम इस प्रकार हैं-

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings):

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन के क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन चेन्नई के लिए एक सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज साबित हो सकते हैं. अजहरुद्दीन टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के साथ पारी का आगाज भी कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर टीम के लिए विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. ऐसे में चेन्नई की टीम मोहम्मद अजहरुद्दीन को आईपीएल 2021 में अपने साथ जोड़ने के लिए एड़ी-चोटी की जोर लगा सकती है.

IPL: यहां पढ़ें आईपीएल में अबतक कितने रूपये कमाए हैं Mahendra Singh Dhoni ने, इस साल कितनी मिलेगी धन राशि

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore):

विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम अबतक एक बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है. पिछले सीजन टीम को एक आक्रामक ओपनर की भूमिका खूब खली थी. ऐसे में बैंगलौर की टीम आगामी ऑक्शन में मोहम्मद अजहरुद्दीन को अपनी टीम में शामिल कर देवदत्त पडिक्कल के साथ एक बेहतरीन ओपनर जोड़ी बना सकती है.

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals):

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने हमेशा ही युवा खिलाड़ियों पर काफी भरोसा जताया है. राजस्थान की टीम को भी पिछले सीजन ओपनर बल्लेबाजों को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. राजस्थान के लिए बीते सीजन कुछ समय तक स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स यशस्वी जायसवाल और रॉबिन उथप्पा पारी की शुरुआत करते हुए नजर आए थे. ऐसे में राजस्थान की टीम अजहरुद्दीन को अपनी टीम में शामिल कर एक उम्दा सलामी जोड़ी बना सकती है.

यह भी पढ़ें- आस्ट्रेलिया के कोच Justin Langer का बड़ा आरोप, खिलाड़ियों की चोटों के लिए IPL को ठहराया जिम्मेदार

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad):

इस लिस्ट में अगला नाम सनराइजर्स हैदराबाद का आता है. टीम ने पिछले साल विदेशी खिलाड़ियों में जॉनी बेयरस्टो को केन विलियमसन के उपर वरीयता दी, लेकिन उनके लगातार फ्लॉप होने के बाद टीम को अपने सयोंजन में फेर बदल करना पड़ा. बेयरस्टो के टीम से बाहर होने के बाद वार्नर के साथ रिद्धिमान साहा पारी की आगाज करते हुए नजर आए, लेकिन उनके भी चोटिल होने के बाद टीम को विकेटकीपर खिलाड़ी के रूप में श्रीवत्स गोस्वामी को चुनना पड़ा. ऐसे में अगर हैदराबाद की टीम मोहम्मद अजहरुद्दीन को अपने साथ जोड़ने में कामयाब होती है तो उनका ओपनर बल्लेबाज के साथ-साथ विकेटकीपर की भी समस्या हल हो जाएगी.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals):

इस लिस्ट में अगला नाम दिल्ली कैपिटल्स का आता है. दिल्ली की टीम में मौजूदा समय में केवल एक भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत शामिल हैं. ऐसे में टीम की एक और विकेटकीपर की तलाश मोहम्मद अजहरुद्दीन को अपनी टीम के साथ जोड़ने के बाद खत्म हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 में धमाल मचाने वाले इन 5 युवा खिलाड़ियों को इस साल टीम इंडिया में मिल सकता है मौका, एक तो सबका चहेता

बात करें मोहम्मद अजहरुद्दीन के अबतक के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने 22 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेलते हुए 37 इनिंग्स में 25.9 की एवरेज से 959 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 24 लिस्ट A मैच खेलते हुए 23 इनिंग्स में 445 और 21 T20 मैच खेलते हुए 19 इनिंग्स में 404 रन बनाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\