IPL 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी ने एमएस धोनी की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं ये बातें
चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: PTI)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण शुरू होने में अब 21 दिन शेष बचे हैं. इसके लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. सीएसके (CSK) के खिलाड़ी इस बार कोई कसर छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. IPL 2021: केकेआर की टीम में Pat Cummins की जगह यह दिग्गज किवी तेज गेंदबाज हुआ शामिल

डू प्लेसी ने टूर्नामेंट के पहले फेज में 145.45 की स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए थे. दूसरे चरण के लिए फाफ जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे. फाफ डू प्लेसी ने कहा कि आईपीएल के पहले चरण में सीएसके ने अच्छी क्रिकेट खेली थी और उम्मीद है कि वही फॉर्म आगे भी जारी रहेगा. पहले हाफ में मेरा परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा था. पिछले सीजन के मुकाबले इस बार हमारी टीम ज्यादा संतुलित है.

डू प्लेसी ने कहा कि सीएसके की टीम हमेशा काफी मजबूत रही है. एक समय ऐसा था कि सीएसके में चार इंटरनेशनल कप्तान एकसाथ खेल रहे थे. कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में खेलना एक बड़ा फैक्टर होता है. पिछले 10 साल मेरे लिए काफी अच्छे रहे हैं. धोनी गेम में सबसे ज्यादा प्रभाव डालते हैं. टीम को काफी अच्छे से हैंडल करते हैं.

सीएसके का दूसरा मैच 24 सितंबर को आरसीबी के साथ हैं. तीसरा मुकाबला अबू धाबी में 26 सितंबर को केकेआर के साथ हैं. सीएसके अपना चौथा मैच 30 सितंबर को एसआरएच के साथ खेलेगी. पांचवा मुकाबला 2 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलेगी. छठा मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ 4 अक्टूबर को खेलेगी. सीएसके अपना आखिरी मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ 7 अक्टूबर को दुबई में खेलेगी.

सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. सीएसके की टीम पिछले साल आईपीएल के प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी. ऐसे में इस बार कप्तान धोनी ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे. धोनी की निगाहें इस बार ट्रॉफी पर होगी.