IPL 2021: केकेआर-सीएसके मुकाबले से पहले Suresh Raina ने छूए Harbhajan Singh के पैर, देखें दिल को छू लेने वाला वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का 15वां मुकाबले बीते कल चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में सीएसके ने केकेआर को 18 रनों से शिकस्त दी. मैच से पहले जब केकेआर के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह चेन्नई कैंप में अपने पुराने साथियों से मिलने पहुंचे तो उनके साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने उनका पैर छूकर स्वागत किया.

सुरेश रैना (Photo Credits: Twitter)

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का 15वां मुकाबले बीते कल चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुंबई (Mumbai) स्थित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में सीएसके ने केकेआर को 18 रनों से शिकस्त दी. मैच से पहले जब केकेआर के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) चेन्नई कैंप में अपने पुराने साथियों से मिलने पहुंचे तो उनके साथी खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने उनका पैर छूकर स्वागत किया.

बता दें बीते साल हरभजन सिंह सीएसके की टीम का हिस्सा थे, लेकिन निजी कारणों की वजह से वह आईपीएल 2020 में शिरकत नहीं कर पाए. वहीं मौजूदा सीजन से पहले सीएसके ने इस बार उन्हें रिलीज कर दिया, जिसके बाद उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम के साथ जोड़ा है. हरभजन सिंह ने आईपीएल 2021 में अबतक तीन मैच खेले हैं लेकिन उन्हें अबतक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: Shah Rukh Khan ने Kolkata Knight Riders के इन खिलाड़ीयों की थपथपाई पीठ, फोटो पोस्ट कर लिखा स्पेशल मैसेज

बात करें हरभजन सिंह के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 163 मैच खेलते हुए 160 पारियों में 26.9 की एवरेज से 150 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक बार पांच और एक बार चार विकेट लेने का कारनामा है. इसके अलावा बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने इतने मैच की 90 पारियों में 15.7 की एवरेज से 833 रन बनाए हैं.

Share Now

\