IPL 2021: चोटिल T. Natarajan की जगह इन 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में जगह
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन घुटने में चोट की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. एसआरएच की टीम के लिए यह बहुत बड़ा झटका है. ऐसे में बात करें टी नटराजन के इस सीजन से बाहर हो जानें के बाद हैदराबाद की टीम में किन तीन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
नई दिल्ली, 23 अप्रैल: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T. Natarajan) घुटने में चोट की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. एसआरएच की टीम के लिए यह बहुत बड़ा झटका है. ऐसे में बात करें टी नटराजन के इस सीजन से बाहर हो जानें के बाद हैदराबाद की टीम में किन तीन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
अंकित राजपूत (Ankit Rajpoot):
उत्तर प्रदेश के 27 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज अंकित राजपूत में इस साल किसी फ्रेंचाईजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. राजपूत के पास देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेलने का अच्छा खासा अनुभव प्राप्त है. ऐसे में अगर हैदराबाद की टीम नटराजन की जगह अपने खेमे में राजपूत को शामिल करती है तो वह टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
बता दें कि अंकित राजपूत ने आईपीएल में अबतक 29 मैच खेलते हुए 29 पारियों में 33.9 की एवरेज से 24 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनके नाम एक बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा है. इस लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 14 रन खर्च कर पांच विकेट है.
वरुण आरोन (Varun Aaron):
झारखंड के 31 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज वरुण आरोन क्रिकेट के मैदान में तेज गति से गेंदबाजी करने के लिए मशहूर हैं, लेकिन आईपीएल 2021 में किसी भी टीम ने उनपर बोली नहीं लगाई. आरोन आईपीएल के साथ-साथ देश के लिए भी खेल चूके हैं. ऐसे में चोटिल नटराजन की जगह वरुण आरोन को हैदराबाद की टीम में शामिल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- RCB vs RR 16th IPL Match 2021: विराट कोहली ने रचा इतिहास, आईपीएल में यह कारनामा करने वाले बनें पहले खिलाड़ी
बात करें उनके आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 50 मैच खेलते हुए 48 पारियों में 34.0 की एवरेज से 42 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 16 रन खर्च कर तीन विकेट है.
मोहित शर्मा (Mohit Sharma):
टीम इंडिया से बाहर चल रहे हरियाणा के 32 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आता है. शर्मा बीच के ओवरों में विकेट निकालने में माहिर हैं. इसके अलावा वह आईपीएल पर्पल कैप पर भी एक बार अपना कब्जा जमा चूके हैं. ऐसे में अगर शर्मा को एसआरएच की टीम में जगह मिलता है तो वह टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं.
बात करें मोहित शर्मा के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस पसंदीदा टूर्नामेंट में अबतक 86 मैच खेलते हुए 86 पारियों में 26.8 की एवरेज से 92 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 14 रन खर्च कर चार विकेट है.