मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी हैं. दूसरे चरण का दूसरा मुकाबला दो बार की आईपीएल विजेता केकेआर (KKR) और इस साल की तगड़ी टीम आरसीबी (RCB) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला शाम 7:30 बजे से अबु धाबी (Abu Dhabi) में खेला जाएगा, वहीं इस मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे मैदान आएंगे. इससे पहले रविवार को खेले गए मुकाबले में सीएसके ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया. IPL 2021, CSK vs MI: सीएसके ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया, छठी जीत के साथ टॉप पर पहुंची CSK
ऑयन मॉर्गन की अगुवाई वाली केकेआर को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उन्हें सभी मुकाबले जीतने पड़ेंगे. केकेआर बल्लेबाजी में सलामी जोड़ी शुभमन गिल और नितीश राणा पर काफी निर्भर है. दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी और शाकिब अल हसन से भी टीम को बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद है.
आईपीएल के पहले चरण के मैच में आरसीबी ने केकेआर को 38 रन से हराया था. इन दोनों टीमों के बीच अभी तक जो 27 मैच खेले गये हैं उनमें केकेआर ने 14 और आरसीबी ने 13 मैच जीते हैं.
इस हाईवोल्टेज मुकाबले में आरसीबी की कमान जहां स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के हाथों में है, वहीं केकेआर की अगुवाई ऑयन मॉर्गन कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
आईपीएल के पहले चरण में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन किया था. पहले चरण में सात में पांच मैच जीतने वाली आरसीबी अपनी उसी लय को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं दो बार की चैंपियन केकेआर नए सिरे से शुरुआत करना पसंद करेगी. अंक तालिका में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम आरसीबी 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है जबकि केकेआर ने सात मैचों में केवल दो में जीत दर्ज की और 7वें स्थान पर है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
केकेआर: ऑयन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, पवन नेगी, एम प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम दुबे, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, टिम सीफर्ट.
आरसीबी: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिस्टियन, रजत पाटीदार, दुष्मंत चमीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वाहिंदु हसरंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, काइल जैमीसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, आकाश दीप.