IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13 सीजन के लिए सभी खिलाड़ी जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं. आईपीएल गवर्निग काउंसिल ने भी बीते रविवार को आगामी आईपीएल सीजन के लिए पुरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला पिछली बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच 19 सितंबर को खेला जाएगा.
इस बीच खबर आ रही है कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल (IPL Governing Council) ने पुरे विश्व में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बॉयो बबल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) के खिलाड़ियों को किसी भी तरह तरह की छूट देने का फैसला नहीं लिया है. गवर्निंग काउंसिल के इस फैसले के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल के शुरूआती कुछ मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
बता दें कि मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लिमिटिड ओवर्स की सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 16 सितंबर तक खेला जाएगा. ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि इस सीरीज के खत्म होने के बाद दोनों देशों के खिलाड़ी एक या दो दिन बाद यूएई (UAE) पहुचेंगे. ऐसे में उन्हें छह दिन के लिए क्वारंटीन से गुजरना होगा. इसके पश्चात् ये सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के साथ 24 सितंबर से मैदान में उतर सकते हैं.
क्वारंटीन के दौरान दोनों देशों के खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. टेस्ट के दौरान अगर कोई खिलाड़ी कोविड-19 (COVID-19) पॉजिटिव पाया जाता है तो ऐसे में जो भी अन्य लोग उस खिलाड़ी के संपर्क आएं होंगे उन सबको और लंबे समय तक क्वारंटीन पीरियड से गुजरना होगा.