IPL 2019: रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को 1 रन से मात देते हुए खिताब पर जमाया कब्जा
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के फाइनल मुकाबले में हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में आज रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को एक रनों से हराते हुए आईपीएल के इतिहास में चौथी बार इस खिताब पर अपना नाम दर्ज करा दिया है.
IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के फाइनल मुकाबले में हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में आज रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को एक रन से हराते हुए आईपीएल के इतिहास में चौथी बार इस खिताब पर अपना नाम दर्ज करा दिया है.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) द्वारा दिए गए 150 रन के लक्ष्य के सामने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने सर्वाधिक 80 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वॉटसन के अलावा फाफ डु प्लेसिस ने 26, सुरेश रैना ने 08, अंबाती रायडू ने 01, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 02, ब्रावो ने 15, रवींद्र जडेजा ने नाबाद 05 और शार्दूल ठाकुर ने नाबाद 02 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- IPL 2019: रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को 1 रन से मात देते हुए खिताब पर जमाया कब्जा
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आज जसप्रीत बुमराह ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर के स्पेल में 14 रन खर्च करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट लिए. बुमराह के अलावा राहुल चाहर और क्रुणाल पांड्या ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए.