IPL 2018: कोलकाता से हार पर बोले अजिंक्य रहाणे कहा- हम अपनी खराब बल्लेबाजी से हारे

राजस्थान को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है, तो उसे न केवल अपना फाइनल मैच जीतना होगा बल्कि अन्य टीमों किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा।

(Photo Credit: PTI)

कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में मिली हार का दोष अपने बल्लेबाजों पर डालते हुए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे को अब भी यकीन है कि उनकी टीम हर बाधाओं को दूर कर प्लेऑफ में पहुंचेगी। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मंगलवार रात खेले गए मैच में कोलकाता ने राजस्थान को छह विकेट से हराया।

वर्तमान में राजस्थान की टीम 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। अपने फाइनल मैच में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी।

राजस्थान को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है, तो उसे न केवल अपना फाइनल मैच जीतना होगा बल्कि अन्य टीमों किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा।

कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच के बाद बयान में रहाणे ने कहा, "हम अपनी बल्लेबाजी के कारण हारे। हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है। सिर्फ जोस बटलर अच्छा कर रहे हैं। उनसे लोग काफी कुछ सीख सकते हैं। हमें लगा था कि 175-180 इस विकेट पर अच्छा स्कोर होता।"

रहाणे ने कहा, "हम इसलिए हारे, क्योंकि हम मध्यम क्रम में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके। हमें अच्छी साझेदारी की जरूरत है।"

राजस्थान टीम के खिलाड़ी बटलर और बेन स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ 24 मई से होने वाले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड जाएंगे।

इस पर रहाणे ने कहा, "हमें स्टोक्स और बटलर की कमी खलेगी। मुझे बटलर के लिए खुशी है। एक खिलाड़ी के तौर पर जब आपका चुनाव टेस्ट टीम में होता है, तो अपने देश का सबसे लंबे प्रारूप में प्रतिनिधित्व करना आपका सपना होता है। इसलिए, मैं उनके लिए बेहद खुश हूं।"

Share Now

संबंधित खबरें

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Live Streaming: गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\