नई दिल्ली: लगभग पूरे विश्व में फैल चुके कोरोना महामारी से खेल जगत भी प्रभावित हुआ है. इसी बीच खबर आ रही है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को एक बड़ी राशि मिली है क्योंकि भारत का आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरा बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार आगे बढ़ने की संभावना है. खबर के अनुसार अगर भारत यह दौरा नहीं करता है तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लगभग 300 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का घाटा होगा.
वहीं बीसीसीआई (BCCI) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने पहले ही कहा है कि भारतीय टीम 14 दिनों के क्वारंटाइन (Quarantine) के लिए तैयार है. धूमल ने पीटीआई से कहा, 'उस समय क्या स्थिति होगी आप उस पर कुछ अंदाजा नहीं लगा सकते. फिलहाल के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे की संभावना है क्योंकि किसी ने उसे रद्द नहीं किया है. T20 विश्व कप के लिए भी यही स्थिति है.'
यह भी पढ़ें- कोविड-19 महामारी के बाद क्रिकेट पहले जैसा नहीं होगा: कैरी
धूमल ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले खिलाड़ियों को क्वारंटाइन पर जाने की जरूरत तभी होगी जब उससे पहले प्रस्तावित T20 विश्व कप नहीं होगा. विश्व कप हुआ तो खिलाड़ी पहले ही क्वारंटाइन पूरा कर लेंगे.' उन्होंने कहा कि यह क्वारंटाइन सिर्फ एक बार होगा. उन्होंने कहा, 'अगर हर दौरे से पहले क्वारंटाइन जरूरी हुआ तो मैचों का आयोजन करना काफी मुश्किल होगा.'
धूमल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाला T20 विश्व कप का आयोजन लॉजिस्टिक तौर पर ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा.