IPL 2021: लसिथ मलिंगा की जगह ये 3 खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की टीम में हो सकते हैं शामिल
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की तैयारियों शुरू हो चूकी हैं. आगामी सीजन के पहले सभी टीमों ने बीते बुधवार को अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया. वहीं खबरों की माने तो अगले महीनें फरवरी में आईपीएल 2021 के लिए एक मिनी ऑक्शन आयोजित होने वाला है. इस ऑक्शन में देश विदेश के कई खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन की तैयारियों शुरू हो चूकी हैं. आगामी सीजन के पहले सभी टीमों ने बीते बुधवार को अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया. वहीं खबरों की माने तो अगले महीनें फरवरी में आईपीएल 2021 के लिए एक मिनी ऑक्शन आयोजित होने वाला है. इस ऑक्शन में देश विदेश के कई खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. ऐसे में बात करें हाल ही में मुंबई की टीम से रिलीज किए गए अनुभवी श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) की जगह टीम में किस योग्य खिलाड़ी को मौका मिल सकता है तो इस लिस्ट में इन तीन खिलाड़ियों का नाम सबसे उपर आता है.
मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc):
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम इस लिस्ट में सबसे उपर आता है. स्टार्क ने अपनी इनस्विंग गेंदों से बड़े-बड़े बल्लेबाजों के विकेट झटके हैं. स्टार्क के पास आईपीएल खेलने का भी अनुभव प्राप्त है. ऐसे में मुंबई की टीम मलिंगा की भरपाई के लिए मिचेल स्टार्क को अपनी टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश करेगी.
मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman):
इस लिस्ट में दूसरा नाम बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान का आता है. रहमान पहले भी मुंबई की टीम का हिस्सा रहा चुके हैं, लेकिन बीते कुछ सीजन उन्हें राष्ट्रीय टीम में प्राथमिकता के चलते आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन रहमान एक बार फिर आईपीएल खेलने के लिए तैयार हैं तो मुंबई की टीम उनके उपर बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर सकती है.
काइल जेमिसन (Kyle Jamieson):
इस लिस्ट में तीसरा नाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के उभरते युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी काइल जेमिसन का आता है. जेमिसन ने हाल के दिनों में कीवी टीम के लिए उम्दा गेंदबाजी की है.
वह न्यूजीलैंड के लिए अबतक छह टेस्ट मैच खेलते हुए 12 इनिंग्स में 13.3 की एवरेज से 36 विकेट चटका चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए दो वनडे मैच खेलते हुए दो इनिंग्स में तीन और चार T20 मैच खेलते हुए चार इनिंग्स में तीन विकेट चटकाए हैं.
इसके अलावा उन्होंने कीवी टीम के लिए छह टेस्ट मैच की छह पारियों में 56.5 की एवरेज से 226 रन भी बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेट में दो मैच की एक पारी में नाबाद 25 रन बनाए हैं. ऐसे में मुंबई की टीम मलिंगा की जगह इस स्टार खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकती है.