IPL 2020: बीती रात मंदीप सिंह के पिता का हुआ निधन, घर जानें के बजाय हैदराबाद के खिलाफ की पारी की शुरुआत

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 43वें मुकाबले में आज किंग्स इलेवन पंजाब का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है. इस रोचक मुकाबले में पंजाब की टीम ने चोटिल सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की जगह मंदीप सिंह को टीम में मौका दिया है. बता दें कि बीते शुक्रवार रात को मंदीप के पिता का निधन हो गया, इसके बावजूद वह अपने घर जानें के बजाय टीम के साथ जुड़े हुए हैं.

मंदीप सिंह (Photo Credits: Twitter)

KXIP vs SRH 43rd IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 43वें मुकाबले में आज किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ है. इस रोचक मुकाबले में पंजाब की टीम ने चोटिल सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की जगह मंदीप सिंह (Mandeep Singh) को टीम में मौका दिया है. बता दें कि बीते शुक्रवार रात को मंदीप के पिता का निधन हो गया, इसके बावजूद वह अपने घर जानें के बजाय टीम के साथ जुड़े हुए हैं. क्रिकेट के प्रति मंदीप सिंह के इस भावना को देखकर क्रिकेट फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

28 वर्षीय मंदीप सिंह ने आज केएल राहुल (K. L. Rahul) के साथ पारी की शुरुआत करते हुए 14 गेंद में एक चौका की मदद से 17 रन की पारी खेली. मंदीप हैदराबाद के मध्यम गति के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में सीमा रेखा पर राशिद खान (Rashid Khan) के हाथों लपके गए. मौजूदा समय में पंजाब का स्कोर 12.2 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 76 रन है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: यहां पढ़ें आईपीएल 2020 में अबतक किन 10 खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे बड़े छक्के

बात करें मंदीप सिंह के आईपीएल करियर के बारे में तो वह देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में साल 2010 से खेल रहे हैं. मंदीप सिंह ने आईपीएल में अबतक 101 मैच खेलते हुए 88 पारियों में 1579 रन बनाए हैं. आईपीएल में मंदीप के नाम पांच अर्धशतक दर्ज है. आईपीएल में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 77 रन है.

Share Now

संबंधित खबरें

SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Scorecard: एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 97 रनों से हराया, डेलानो पोटगीटर ने मारा पंजा; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Scorecard: एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को दिया 175 रनों का लक्ष्य, डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Winner Prediction: पहले मुकाबले में एमआई केप टाउन को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी सनराइजर्स ईस्टर्न केप, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

\