IND vs SA Test Series 2019: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं ये तीन भारतीय खिलाड़ी

विराट कोहली के अगुवाई वाली टीम इंडिया ने धर्मशाला में भारी बारिश की वजह से पहला मैच रद्द होने के बाद मेहमान टीम को दूसरे मैच में मोहली में सात विकेट से हराया था. वहीं इस हार के बाद दक्षिण अफ्रीका ने बेंगलुरु में तीसरे T20 मैच में भारत को नौ विकेट से करारी मात दी थी.

भारतीय टीम (Photo Credits: Getty Images)

India vs South Africa Test Series 2019: भारतीय दौरे पर आई मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज के बाद दो अक्टूबर से शुरू हो रहे टेस्ट मैच के लिए तैयार है. विराट कोहली के अगुवाई वाली टीम इंडिया ने धर्मशाला में भारी बारिश की वजह से पहला मैच रद्द होने के बाद मेहमान टीम को दूसरे मैच में मोहली में सात विकेट से हराया था. वहीं इस हार के बाद दक्षिण अफ्रीका ने बेंगलुरु में तीसरे T20 मैच में भारत को नौ विकेट से करारी मात दी थी.

बात करें आगामी टेस्ट सीरीज के बारे में तो वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी पर इस मैच में भी लोगों का ध्यान रहेगा. अगर बात करें घरेलू टेस्ट सीरीज के बारे में तो ये तीन खिलाड़ी भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं, जो इस प्रकार हैं-

1- विराट कोहली:

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का अपने पिछले दौरे पर वेस्टइंडीज में प्रदर्शन मिला-जुला रहा था. वेस्टइंडीज दौरे पर विराट ने नार्थ साउंड के पहली पारी में जहां नौ रन बनाकर आउट हो गए थे, वहीं दूसरी पारी में 51 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली थी. यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd T20I: तीसरे T20 मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने भारत को नौ विकेट से दी करारी शिकस्त, सीरीज 1-1 से हुआ ड्रा

वहीं दूसरे टेस्ट मैच में कोहली ने पहली पारी में 76 रनों की उम्दा अर्द्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन दूसरी पारी में वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. कोहली को इस सीरीज के दौरान अपना शीर्ष क्रम भी गवाना पड़ा था. ऐसे में इस सीरीज में कोहली एक बार फिर अपने बल्ले से चमक बिखेरकर अपना पुराना रुतबा हासिल करना चाहेंगे.

2- अजिंक्य रहाणे:

भारतीय टीम में टेस्ट प्रारूप के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार बल्लेबाजी दिखाई थी. रहाणे ने नार्थ साउंड के पहली पारी में जहां 81 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली, वहीं दूसरी पारी में 102 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी.

वहीं दूसरे टेस्ट मैच के पहली में उन्होंने 24 और दूसरी पारी में 64 रनों की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली थी. ऐसे में टीम मैनेजमेंट को एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनसे इसी तरह की पारी की उम्मीद रहेगी.

3- हनुमा विहारी:

टीम के युवा ऑलराउंडर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने अपने बल्लेबाजी कौशल से सभी लोगों को खासा प्रभावित किया है. विहारी ने टीम इंडिया के लिए अबतक मात्र छह टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन अर्द्धशतक के बदौलत 456 रन बनाए हैं. बता दें कि विहारी पार्ट टाइम स्पिनर भी हैं जो जरूरत पड़ने पर टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं. यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd T20I: विराट कोहली के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महान कप्तान बनने का मौका

बता दें कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच दो अक्टूबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा, वहीं इस सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः रांची और पुणे में खेला जाएगा.

Share Now

\