India vs New Zealand women's 2nd T20 2019: रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराया, सीरीज पर भी जमाया कब्जा
भारत बनाम न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए दूसरे T20 मैच में मेजबान टीम ने भारतीय महिला टीम को रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हराते हुए तीन मैचों की T20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. बता दें कि इसी के साथ मेजबान टीम ने सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा लिया है.
India vs New Zealand women's 2nd T20 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए दूसरे T20 मैच में मेजबान टीम ने भारतीय महिला टीम को रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हराते हुए तीन मैचों की T20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. बता दें कि इसी के साथ मेजबान टीम ने सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा लिया है. आज के मैच में मेजबान टीम के लिए सूजी बेट्स ने शानदार 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. बेट्स के अलावा कप्तान एमी सैटर्थवेट ने 23 और सोफी डेविने ने 19 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
भारत महिला टीम के लिए राधा यादव और अरूंधती रेड्डी ने सर्वाधिक दो-दो विकेट लिए. वहीं पूनम यादव और मानषी जोशी ने एक-एक विकेट लिए.
यह भी पढ़ें- भारतीय सनसनी मिताली राज बनी टी -20 फार्मेट की क्वीन, महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों में टॉप पर
इससे पहले भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर मेजबान टीम के सामने 136 रनों का लक्ष्य रखा था. भारतीय पारी की शुरुआत प्रिया पूनिया और स्मृति मंधाना ने की. पूनिया चार रन बनाकर आउट हुई तो वहीं मंधाना 36 रन बनाकर रोजमैरी माइर का शिकार बनी. भारत के लिए जेम्मिाह रोड्रिगेज ने सर्वाधिक 72 रनों की शानदार पारी खेली.
मेजबान टीम के लिए रोजमैरी माइरा सबसे सफल गेंदबाज रहीं. रोजमैरी माइरा ने अपने चार ओवर के स्पेल में 17 रन खर्च करके सर्वाधिक दो विकेट लिए. माइरा के अलावा मेजबान टीम के लिए सोफी डेविने, एमेलिया केर, लेघ कास्परेक ने एक-एक विकेट लिए.