India vs New Zealand 1st Test Stats And Records: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में महज 46 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, अपने नाम किए ये अनचाहे रिकॉर्ड
बता दें कि बारिश ने पहले दिन के खेल पर पानी फेर दिया. इसके बाद दूसरे दिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने टीम इंडिया को दिन में ही तारे दिखा दिए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया महज 46 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए.
India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, 1st Test Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरू (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा हैं. पहले दिन का खेल बारिश की वजह से शुरू नहीं हुआ. हालांकि, बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका और पहले दिन का खेल रद्द हो गया. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर हैं. जबकि, न्यूजीलैंड (New Zealand) की अगुवाई टॉम लैथम (Tom Latham) कर रहे हैं. India vs New Zealand 1st Test 2024 Day 3 Preview: न्यूजीलैंड को जल्द आउट कर मैच वापसी करना चाहेगी टीम इंडिया, जानें तीसरे दिन के खेल से पहले मौसम का हाल, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम ने ओवरों में विकेट खोकर रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड की तरफ से डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. इस पारी के दौरान डेवोन कॉनवे ने 105 गेंदों पर 11 चौके और तीन छक्के जड़ें. डेवोन कॉनवे के अलावा विल यंग ने 33 रन बनाए. रचिन रवींद्र नाबाद रन और डेरिल मिशेल नाबाद रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए. के अलावा ने विकेट लिए.
बता दें कि बारिश ने पहले दिन के खेल पर पानी फेर दिया. इसके बाद दूसरे दिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने टीम इंडिया को दिन में ही तारे दिखा दिए. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया महज 46 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए. वहीं, न्यूजीलैंड के लिए मैट हैनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए. विलियम ओरूके को 4 कामयाबी मिली. टिम साउथी को 1 विकेट मिला.
न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 46 रनों पर सिमटने के बाद टीम इंडिया के नाम कई अनचाहे रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं. चलिए उन 5 अनचाहे रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं, जो पहली पारी में टीम इंडिया के नाम दर्ज हो गया है.
टीम इंडिया का अपने घरेलू मैदान पर सबसे कम स्कोर
यह टीम इंडिया का अपने घरेलू मैदान पर सबसे कम स्कोर है. इससे पहले साल 1987 में भारत की पूरी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 75 रनों पर सिमट गई थी. वहीं, दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली में खेला गया था. टेस्ट इतिहास में टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर 36 रन है. जबकि दूसरा सबसे कम स्कोर 42 रन है. इस तरह टेस्ट इतिहास में टीम इंडिया ने अपना तीसरा सबसे कम स्कोर बनाया.
टॉप 7 बल्लेबाजों के सबसे ज्यादा जीरो
बैंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के टॉप-7 बल्लेबाजों में 4 बल्लेबाज गोल्डन डक पर आउट हुए. विराट कोहली के अलावा सरफराज खान, केएल राहुल और रवीन्द्र जडेजा शून्य पर ही आउट हो गए. टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया के टॉप-7 बल्लेबाजों में 4 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवैलियन लौटे.
टीम इंडिया के टॉप 4 बल्लेबाजों का सबसे कम स्कोर
पहली पारी में टीम इंडिया के टॉप-4 बल्लेबाजों की बात करें तो यशस्वी जायसवाल 13 रन, रोहित शर्मा 2 रन, विराट कोहली और सरफराज खान शून्य पर ही पवेलियन लौट गए. इस तरह टीम इंडिया के टॉप-4 बल्लेबाज महज 15 रन ही बोर्ड पर लगा पाए. इससे पहले दिसंबर 1979 में पाकिस्तान के खिलाफ टॉप-4 बल्लेबाज महज 10 रन बना सके थे.
6 विकेट पर दूसरा सबसे कम स्कोर
टीम इंडिया के टॉप-6 बल्लेबाज महज 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यह टीम इंडिया के टॉप-6 बल्लेबाजों का अपने घरेलू सरजमीं पर दूसरा सबसे कम स्कोर है. वहीं, टेस्ट किकेट के इतिहास में टीम इंडिया के टॉप-6 बल्लेबाजों का छठा सबसे कम स्कोर है.
एशियाई सरजमीं पर सबसे कम स्कोर
यह टीम इंडिया का एशियाई सरजमीं पर टेस्ट मैचों में सबसे कम स्कोर है. इससे पहले वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 1986 में महज 53 रन बनाए थे. यह एशियाई सरजमीं पर टेस्ट मैचों में सबसे कम स्कोर था, लेकिन अब यह अनचाहा रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम दर्ज हो गया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फैसलाबाद में पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 53 रनों पर सिमट गई थी. जबकि पहली पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम मात्र 59 रनों पर सिमट गई थी. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह टेस्ट 2साल 002 में खेला गया था.