India vs Australia: कप्तान विराट कोहली के इस अनोखे सेलिब्रेशन को देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
भारत (India) बनाम ऑस्ट्रेलिया इलेवन (Cricket Australia XI) के बीच चल रहे अभ्यास मैच के चौथे दिन शनिवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना पहला विकेट हासिल किया.
India vs Australia Test Series: भारत (India) बनाम ऑस्ट्रेलिया इलेवन (Cricket Australia XI) के बीच चल रहे अभ्यास मैच के चौथे दिन शनिवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना पहला विकेट हासिल किया. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने भारत को उस समय सफलता दिलाई जब भारत के सभी प्रमुख गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम रहे. विकेट लेने के बाद कप्तान कोहली की प्रतिक्रिया काफी दिलचस्प थी, बल्लेबाज को आउट करने के बाद वे खुद ही हैरान हो गए और फिर स्टाइल में सेलिब्रेट भी किया.
हम आपको बता दें कि यह अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खेला जा रहा था, जो ड्रॉ हो गया है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया इलेवन के तरफ से हेनरी निल्सन ने शतक जड़ा. जिसके बाद भारतीय टीम के तरफ से दूसरी पारी में मुरली विजय और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए भारत को शानदार शुरुआत दी. केएल राहुल 62 रन बनाकर आउट हुए वहीं मुरली विजय ने शानदार 132 गेंदों में 16 चौके और 5 छक्कों की मदद से 129 रन बनाए.
इस वीडियो में कप्तान विराट कोहली के मुस्कुराने के बारे में रविचंद्रन अश्विन ने मजाकिया अंदाज में बताया, "उनकी इस तरह की गेंदबाजी से अन्य गेंदबाजों को सीख मिलती है कि गेंद कहां डालनी चाहिए. हालांकि, यह एक मजाक है. दरअसल वे दूसरी नई गेंद मिलने से पहले कुछ ओवर गेंदबाजी करना चाह रहे थे."
विराट कोहली ने अभ्यास मैच के तीसरे दिन भी कुछ ओवर डाले थे. BCCI द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में अश्विन ने बताया था कि प्रमुख गेंदबाजों के थक जाने के बाद विराट ने खुद गेंदबाजी करने का फैसला लिया था.