India vs Bangladesh 2nd Test Match 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Gardens) क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 27वां शतक पूरा कर लिया है. कोहली ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान 159 गेदों का सामना करते हुए 12 चौके लगाए. फिलहाल टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 255 रन है. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली के साथ ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 16 गेंद में सात रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.
इस शतकीय पारी के साथ ही विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान 20वां शतक भी पूरा हो गया है. इस मामले में आज उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को पछाड़ा. रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का टेस्ट क्रिकेट में अगुवाई करते हुए बतौर कप्तान 19 शतक लगाया था. बता दें कि इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) का नाम पहले नंबर पर आता है. स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट कमान संभालने के बाद 25 शतक लगाए थे. यह भी पढ़ें- Ind vs Ban 2nd Test 2019: विराट कोहली ने ईडन गार्डन में रचा इतिहास, बतौर कप्तान 5000 रन बनाने वाले बनें पहले भारतीय खिलाड़ी
The #RunMachine at it again 👏💪@imVkohli brings up his 27th Test 💯#PinkBallTest #INDvBAN pic.twitter.com/rL4wDIdKsK
— BCCI (@BCCI) November 23, 2019
गौरतलब हो कि विराट कोहली के बल्ले से अगर और 45 रन निकलते हैं तो वह देश के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ देंगे. सौरव गांगुली ने देश के लिए 113 टेस्ट मैच खेलते हुए 188 इनिंग्स में 7212 रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली ने देश के लिए 84 टेस्ट मैच खेलते हुए 141 इनिंग्स में अबतक 7167 रन बना लिए हैं.
20th Test century as Captain of India ✅
27th Test century of his career ✅
70th International century ✅
41st international century as captain (joint-most)✅
1st Indian to hit a century in day/night Test ✅#KingKohli pic.twitter.com/q01OKPauOu
— BCCI (@BCCI) November 23, 2019
भारत के लिए आउट होने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 35 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 21, मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) 21 गेंद में तीन चौके की मदद से 14, चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 105 गेंद में आठ चौके की मदद से 55 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 69 गेंद में सात चौके की मदद से 51 रन हैं.