India vs Australia: भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा का विकेट लेने के बाद कंगारू टीम ने भरी हुंकार, देखें वीडियो

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में फिलहाल भारतीय टीम सुखद स्थिति में है. जी हां भारतीय टीम 27 ओवर की समाप्ति पर 2 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाकर खेल रही है.

रोहित शर्मा (Photo Credit: Getty Images)

India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में फिलहाल भारतीय टीम सुखद स्थिति में है. जी हां भारतीय टीम 27 ओवर की समाप्ति पर 2 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाकर खेल रही है. जिसमें कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 43 रन और अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) 16 रन बनाकर मैदान में खेल रहे हैं.

इससे पहले आज मैदान में भारतीय पारी की शुरुआत करने के लिए भारत की सबसे भरोसेमंद जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा मैदान में आए. शिखर धवन जहां आज अपने चिरपरिचित अंदाज में खेलते हुए नजर आए वहीं रोहित शर्मा ने भी अपना पिछला फार्म जारी रखा. बता दें कि धवन 32 रन बनाकर जेसन बेहरेनडोर्फ का शिकार बनें वहीं भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा ने दो छक्के और दो चौके की मदद से 43 रन की पारी खेली. रोहित शर्मा का विकेट लेते ही ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई.

बता दें कि भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा का विकेट ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) की गेंद पर जेसन बेहरेनडोर्फ (Jason Behrendorff) ने बाउंड्री पर लपका. रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे मैच में 52 गेंद खेलकर 43 रन बनाए. इस दौरान शर्मा ने दो शानदार छक्के और दो चौके लगाए.

बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने 299 रनों का लक्ष्य रखा है. मेजबान टीम के तरफ से शॉन मार्श ने बेहतरीन शतक जमाया. मार्श ने इस मैच में 123 गेंदों पर 131 रनों का पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. उनके अलावा ग्लैन मैक्सवेल ने 48 रन बनाए. मैक्सवेल ने 37 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा एक छक्का मारा. मार्कस स्टोइनिस ने भी अहम 29 रनों का योगदान दिया.

यह भी पढ़ें- India vs Australia: महेंद्र सिंह धोनी का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खुब चला बल्ला, खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक चार विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी को तीन विकेट मिले. रवींद्र जडेजा ने इस मैच में एक विकेट लेने के साथ ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा को रन आउट भी किया.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

IND vs NZ 3rd ODI 2026, Indore Weather, Rain Forecast: इंदौर में बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुफ्त, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\