India vs Australia 3rd Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में उस वक्त प्रशंसकों में निराशा छा गई, जब एक बाउंसर ओपनर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) की हेल्मेट पर जा लगी. हालांकि, हनुमा को किसी तरह की चोट नहीं आई और कुछ ही देर के मेडिकल चेकअप के बाद मैच शुरू हो गया. बता दें कि इस मैच में हनुमा विहारी पहली बार टेस्ट मैच में भारत के लिए ओपनिंग करने के लिए उतरे थे. हनुमा विहारी ने इस मैच में 66 गेदों में 8 रन बनाए.
बता दें कि यह वाकया भारतीय पारी के 13वें ओवर का है. यह ओवर पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे थे. इस ओवर की तीसरी गेंद पैट कमिंस ने बाउंसर की, जिसमें हनुमा विहारी की उम्मीद से अधिक उछाल थी और वह गेंद से खुद को दूर करना चाहते थे, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. गेंद हनुमा विहारी के हेल्मेट पर लगी, लेकिन वह बाल-बाल बच गए हैं.
Ouch! Vihari cops a nasty one on the helmet, but he's given the all clear to stay out there #AUSvIND pic.twitter.com/gsyVwUptia
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2018
हनुमा विहारी को गेंद लगने के तुरंत बाद मेडिकल स्टाफ चेकअप के लिए मैदान पर पहुंचा और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी हनुमा के पास पहुंच गए. हालांकि, हनुमा ने किसी तरह की चोट से इनकार किया और कुछ देर के बाद मैच को शुरू कर दिया गया. यहां अच्छी बात यह रही कि गेंद हेल्मेट पर ही लगी. यदि गेंद हेल्मेट से नीचे लगती तो मामला गंभीर हो सकता था.