India vs Australia 2nd T20 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु (Bengaluru) के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेले जा रहे दूसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं वर्तमान में टीम इंडिया की बल्लेबाजी के स्तम्भ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपने नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. जी हां वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 350 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
बता दें कि इस दिग्गज बल्लेबाज ने इस मामले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 349 छक्के दर्ज हैं, वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी क्रिस गेल के नाम हैं. गेल के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 492 छक्के दर्ज है.
बता दें आज के मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली और धोनी ने टीम इंडिया को 74 रन पर तीन विकेट खोने के बाद मुश्किल हालात से उबारा और शतकीय साझेदारी की. धोनी ने इस मुकाबले में 23 गेदों का सामना करते हुए तीन चौके और तीन छक्के की मदद से शानदार 40 रनों की साहसिक पारी खेली.