India Masters vs West Indies Masters, IML T20 2025 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को दिया 149 रनों का लक्ष्य, लेंडल सिमंस ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

इस रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 35 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 148 रन बनाए.

इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India Masters Cricket Team vs West Indies Masters Cricket Team, International Masters League T20 2025 Final Match Scorecard: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) टी20 2025 का फाइनल मुकाबला आज यानी 16 मार्च को भारतीय मास्टर्स क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रायपुर (Raipur) के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium) में खेला जा रहा हैं. इंडिया मास्टर्स ने जहां पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रनों के बड़े अंतर से हराया, वहीं वेस्टइंडीज मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स को 6 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के हाथों में हैं. जबकि, वेस्टइंडीज की अगुवाई ब्रायन लारा (Brian Lara) कर रहे हैं. INDM vs WIM, IML T20 2025 Final Live Streaming: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 के फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर ताज पर कब्ज़ा करने उतरेगी इंडिया मास्टर्स, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:

इस रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 35 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 148 रन बनाए. वेस्टइंडीज की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने सबसे ज्यादा 57 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान लेंडल सिमंस ने 41 गेंदों पर पांच चौका और एक छक्का लगाया. लेंडल सिमंस के अलावा ड्वेन स्मिथ ने 45 रन बनाए.

दूसरी तरफ, टीम इंडिया को स्टार तेज गेंदबाज विनय कुमार ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. टीम इंडिया की ओर से विनय कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. विनय कुमार के अलावा शाहबाज़ नदीम ने दो विकेट चटकाए. टीम इंडिया को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 149 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करना चाहेगी.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी: 148/7, 20 ओवर (ड्वेन स्मिथ 45 रन, ब्रायन लारा 6 रन, विलियम पर्किन्स 6 रन, रवि रामपॉल 2 रन, लेंडल सिमंस 57 रन, चैडविक वाल्टन 6 रन, दिनेश रामदीन नाबाद 12 रन और एश्ले नर्स 1 रन.)

टीम इंडिया की गेंदबाजी: (विनय कुमार 2 विकेट, शाहबाज़ नदीम 2 विकेट, पवन नेगी 1 विकेट और स्टुअर्ट बिन्नी 1 विकेट).

Share Now

Tags

Ambati Rayudu Ashley Nurse Brain Lara Brian Lara Chadwick Walton Denesh Ramdin Dhawal Kulkarni Dwayne Smith gurkeerat singh mann iml t20 ind m vs wi m ind master vs wi master IND vs WI ind vs wi master final ind vs wi masters final india legends match India Masters india masters final India Masters vs West Indies Masters india masters vs west indies masters final india masters vs west indies masters live ind vs wi masters india masters vs west indies masters live score India Masters vs West Indies Masters Live Scorecard india masters vs west indies masters live streaming India Masters vs West Indies Masters Score India Masters vs West Indies Masters Scorecard India vs West Indies india vs west indies masters final indian masters indian masters league final 2025 indian masters vs wi masters final indm vs wim scorecard international master league International Masters League 2025 international masters league 2025 live telecast in india international masters league live score Irfan Pathan Jerome Taylor Lendl Simmons master league master league cricket 2025 master league cricket 2025 today match master league final masters league masters league cricket masters league cricket 2025 live masters league live score masters league live stream Pawan Negi Ravi Rampaul Sachin tendulkar Shahbaz Nadeem Stuart Binny Sulieman Benn Tino Best Vinay Kumar west indies masters league live William Perkins wim vs inm Yusuf Pathan Yuvraj Singh अंबाती रायुडू इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स इरफान पठान एशले नर्स गुरकीरत सिंह मान चैडविक वाल्टन जेरोम टेलर टीनो बेस्ट ड्वेन स्मिथ दिनेश रामदीन धवल कुलकर्णी पवन नेगी ब्रायन लारा युवराज सिंह यूसुफ पठान रवि रामपॉल लेंडल सिमंस विनय कुमार विलियम पर्किन्स शाहबाज नदीम सचिन तेंदुलकर सुलेमान बेन स्टुअर्ट बिन्नी

\