India Beat South Africa 5th ODI 2025 Video Highlights: साउथ अफ्रीका को हराकर ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, दीप्ति शर्मा का धमाकेदार प्रदर्शन; यहां देखें SA W बंम IND W के मैच का पूरा हाइलाइट्स

बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज सात रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में सात विकेट खोकर महज 314 रन ही बना सकीं. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनेरी डर्कसन ने सबसे ज्यादा 81 रनों की धुआंधार पारी खेली.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Photo credit: X @BCCIWomen)

South Africa Women National Cricket Team vs India Women National Cricket Team, Tri-Nation Series 2025 5th ODI Match Full Highlights: आज यानी 7 मई को दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच ट्राई सीरीज का पांचवां वनडे मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 23 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही इस ट्राई सीरीज में टीम ने अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली हैं. वहीं, टीम इंडिया ने फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली हैं. इस सीरीज में इस ट्राई सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथों में है. जबकि, दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई क्लो ट्रायॉन (Chloe Tryon) कर रहीं हैं. यह भी पढ़ें: India Beat South Africa 5th ODI 2025 Scorecard: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 23 रनों से दी शिकस्त, दीप्ति शर्मा का धमाकेदार प्रदर्शन; यहां देखें SA W बंम IND W के मैच का स्कोरकार्ड

दक्षिण अफ्रीका महिला बनाम भारत महिला के मैच का वीडियो हाइलाइट्स

इस रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की क्लो ट्रायॉन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज निराशाजनक रहा और महज 50 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 150 रन के करीब लेकर गए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 337 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा 123 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान जेमिमा रोड्रिग्स 101 ने गेंदों पर 15 चौका और एक छक्का लगाया. जेमिमा रोड्रिग्स के अलावा स्टार आलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 93 रन बनाए.

दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका की टीम को नादिन डी क्लर्क ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से नादिन डी क्लर्क, मसाबाता क्लास और नॉनकुलुलेको म्लाबा ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. नादिन डी क्लर्क, मसाबाता क्लास और नॉनकुलुलेको म्लाबा के अलावा एनेरी डर्कसन और कप्तान क्लो ट्रायॉन ने एक-एक विकेट चटकाए. दक्षिण अफ्रीका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 338 रन बनाने थे.

बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज सात रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में सात विकेट खोकर महज 314 रन ही बना सकीं. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनेरी डर्कसन ने सबसे ज्यादा 81 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान एनेरी डर्कसन ने 80 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए. एनेरी डर्कसन के अलावा कप्तान क्लो ट्रायॉन ने 67 रन बटोरे.

वहीं, टीम इंडिया को अमनजोत कौर ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. टीम इंडिया की ओर से अमनजोत कौर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. अमनजोत कौर के अलावा दीप्ति शर्मा ने दो विकेट चटकाए.

Share Now

Tags

Amanjot Kaur Annerie Dercksen Chloe Tryon Deepti Sharma Harleen Deol harmanpreet kaur IND vs SA ind vs sa w ind vs sa women IND W IND-W vs SA-W India Women National Cricket Team India Women vs South Africa Women india women's national cricket team vs south africa women's national cricket team match scorecard indw vs saw Jemimah Rodrigues Lara Goodall Masabata Klaas Miane Smit Nadine de Klerk Nallapureddy Charani Nondumiso Shangase Nonkululeko Mlaba pratika rawal Richa Ghosh SA W vs IND W 5th ODI SA-W vs IND-W sa-w vs indw Shuchi Upadhyay. Sinalo Jafta Smriti Mandhana Sneh Rana South Africa Women National Cricket Team South Africa Women National Cricket Team vs India Women National Cricket Team South Africa Women vs India Women Suné Luus Tazmin Brits अमनजोत कौर ऋचा घोष एनेरी डर्कसन क्लो ट्रायॉन जेमिमा रोड्रिग्स तज़मिन ब्रिट्स दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम दीप्ति शर्मा नल्लापुरेड्डी चरणी नादिन डी क्लर्क नॉनकुलुलेको म्लाबा नोंदुमिसो शंगासे प्रतिका रावल भारतीय महिला बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मसाबाता क्लास मियां स्मिट लारा गुडॉल शुचि उपाध्याय सिनालो जाफ्ता सुने लुस स्नेह राणा स्मृति मंधाना हरमनप्रीत कौर हरलीन देयोल

\