मुंबई: मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में शिकस्त झेलने के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन वेस्टइंडीज (West Indies) दौरा है. आगामी दौरे पर टीम इंडिया दमदार वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से होगी. टीम इंडिया अगले महीने दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट सीरीज (Test Series) में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता हैं. कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा को आराम दिया जाएगा और उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को टीम का नेतृत्व करेगा. लेकिन अब बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इन खबरों का खंडन कर दिया है. India Beat Pakistan in SAFF Cup: फुटबॉल मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से रौंदा, सुनील छेत्री ने दागे हैट्रिक गोल
ये धुरंधर मिस करेंगे सीरीज
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, चेतेश्वर पुजारा पर भी गाज गिर सकती हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं. रोहित शर्मा को एक अच्छा ब्रेक मिला. इसलिए, कार्यभार प्रबंधन की कोई चिंता भी नहीं है. रोहित शर्मा ही वेस्टइंडीज सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे.
सरफराज खान और मुकेश कुमार को मिल सकता हैं मौका
घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मुंबई के सरफराज खान को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में एक मौका मिल सकता है. सरफराज खान के अलावा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी टीम में शामिल किया जा सकता हैं. हालांकि, मुकेश कुमार पहले भी टीम के साथ जुड़ चुके हैं, लेकिन अभी तक अपना डेब्यू नहीं कर पाए हैं.
हार्दिक पांड्या की टेस्ट टीम में हो सकती है वापसी
चयनकर्ता दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टेस्ट टीम में वापस लाने का प्लान तैयार कर रहे हैं. हालांकि, इसका अंतिम फैसला हार्दिक पांड्या पर ही होगा. वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आराम दिया जा सकता है.