IND vs WI Series 2023: वेस्टइंडीज के खिलाफ इन युवा भारतीय खिलाड़ियों को मिल सकता हैं डेब्यू करने का मौका, आईपीएल में मचा चुके हैं कोहराम; देखें पूरी लिस्ट

टीम इंडिया 12 जुलाई से 13 अगस्त तक कैरेबियाई दौरे पर जाएगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे. क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने सोमवार को कार्यक्रम की घोषणा की हैं. टीम इंडिया ने आखिरी बार 2019 में सभी प्रारूपों के मैचों के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया था और हर प्रारूप में सीरीज जीती थी.

ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और यशस्वी जायसवाल (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में शिकस्त झेलने के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन वेस्टइंडीज (West Indies) दौरा है. आगामी दौरे पर टीम इंडिया दमदार वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इसके साथ ही दौरे को लेकर टीम में कुछ अहम बदलाव भी हो सकते हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर कुछ युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

टीम इंडिया 12 जुलाई से 13 अगस्त तक कैरेबियाई दौरे पर जाएगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे. क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने सोमवार को कार्यक्रम की घोषणा की हैं. टीम इंडिया ने आखिरी बार 2019 में सभी प्रारूपों के मैचों के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया था और हर प्रारूप में सीरीज जीती थी. Rishabh Pant Comeback: वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, दिग्गज विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत तेजी से हो रहे रिकवर

इन युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

बता दें कि हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे के कार्यक्रम का एलान हुआ है. एक महीने तक चलने वाले इस दौरे पर भारतीय टीम कुल 10 मैच खेलेगी. नए शेड्यूल में आईपीएल 2023 में जबर्दस्त प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों के डेब्यू करने की संभावना है. इनमें रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल समेत कुछ मौजूदा खिलाड़ी टीम में जगह पाने के बड़े दावेदार हैं.

रिंकू सिंह

बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आईपीएल के 16वें सीजन में अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया था. रिंकू सिंह वैसे तो आईपीएल में साल 2018 से खेल रहे हैं. इस सीजन में रिंकू सिंह ने 14 मैचों में 59.25 की औसत और 149.53 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए हैं. इस दौरान रिंकू सिंह 67* के उच्चतम स्कोर के साथ 4 अर्धशतक जमाने में भी कामयाब रहे हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ यश दयाल के एक ओवर में 5 छक्के मारकर उन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरी थी.

यशस्वी जायसवाल

राजस्थान रॉयल्स के युवा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने आईपीएल के 16वें सीजन को अपने तूफानी प्रदर्शन से काफी यादगार बना दिया हैं. इस सीजन में यशस्वी जायसवाल के साथी खिलाड़ी जोस बटलर का बल्ला खामोस रहा तो यशस्वी जायसवाल ने जमकर रन बटोरते हुए अपनी काबिलियत का भरपूर प्रदर्शन किया. इस सीजन यशस्वी जायसवाल ने खेले गए 14 मैचों में 48.08 की औसत और 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए थे. इस दौरान यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक भी निकला.

जितेश शर्मा

पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने वाले जितेश शर्मा भी टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के तगड़े दावेदार माने जा रहे हैं. आईपीएल के 16वें सीजन में जितेश शर्मा ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. जितेश शर्मा ने आईपीएल के इस सीजन में 14 मैचों में 23.77 की औसत और 156.06 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए हैं. निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 21 छक्के भी जड़ें हैं.

इन खिलाड़ियों की हो सकती है टीम में वापसी

बता दें कि आईपीएल के 16वें सीजन में शानदार प्रदर्शन से जहां युवा खिलाड़ियों के टीम इंडिया में जगह बनाने का दावा मजबूत हुआ है तो वहीं कई खिलाड़ियों की वापसी का दरवाजा खुल गया है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम तेज गेंदबाज मोहित शर्मा का हैं. मोहित शर्मा की लंबे वक्त बाद टीम में वापसी हो सकती है. मोहित शर्मा ने अपना अंतिम मैच अक्टूबर 2015 में खेला था. इसी तरह रुतुराज गायकवाड़ भी टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. रुतुराज गायकवाड़ ने अपना आखिरी मैच जून 2022 में खेला था.

Share Now

\