IND vs WI ODI Series: पहले वनडे में मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया बनाएगी ये अनोखा कीर्तिमान, यहां पढ़ें पूरी खबर

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के दौरान आराम दिया गया है. वहीं, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को घुटने में चोट लगी थी और वो फिलहाल अपनी रिकवरी के आखिरी दौर में हैं,जडेजा वनडे और टी-20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में 6 फरवरी को खेला जाएगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम में वापसी कर रहे हैं. रोहित चाहेंगे दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में टीम की हार के बाद अब वेस्टइंडीज को टीम इंडिया वनडे और टी20 सीरीज में हराए. पहले वनडे में मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया एक अनोखा इतिहास रच देगी. IND vs WI ODI Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का ये खास रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया अपने वनडे इतिहास में 999 मैच खेल चुकी है. 6 फरवरी को वनडे सीरीज का पहला मैच खेलते ही टीम इंडिया 1000 वनडे खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 1000 मैच के इस अनोखे कीर्तिमान को अहमदाबाद में बना लेगी. अब तक कोई भी टीम इस जादुई आंकड़ें को नहीं छु पाई है. इस लिस्ट में टीम इंडिया के बाद ऑस्ट्रेलिया का नाम आता है, जिन्होंने 958 वनडे मुकाबले खेले है. वे भारत से 41 वनडे के अंतर से पीछे हैं.

सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली टॉप-5 टीम

भारत- 999 मैच

ऑस्ट्रेलिया- 958 मैच

पाकिस्तान- 936 मैच

श्रीलंका- 870 मैच

वेस्टइंडीज- 834 मैच

वनडे टीम में दिग्गज गेंदबाज कुलदीप यादव और आलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है, जबकि 3 नए खिलाड़ियों आवेश खान, रवि बिश्नोई और दीपक हूडा को भी शामिल किया गया है. वहीं, बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए घोषित टीम इंडिया से कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है.

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के दौरान आराम दिया गया है. वहीं, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को घुटने में चोट लगी थी और वो फिलहाल अपनी रिकवरी के आखिरी दौर में हैं,जडेजा वनडे और टी-20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे. टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल पहले वनडे मैच में मौजूद नहीं रहेंगे.

भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.

Share Now

\