IND Vs WI ODI Series 2023: वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के सबसे सफल एक्टिव गेंदबाज हैं रविंद्र जडेजा, यहां देखें चौंका देने वाले आंकड़े

वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा का वनडे क्रिकेट मैचों में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. साल 2009 से 2023 तक खेले गए 29 वनडे मैचों में रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 41 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

रविंद्र जडेजा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) फ़िलहाल वेस्टइंडीज़ (West Indies) दौरे पर मौजूद है. यहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ (Test Series) खेली जा चुकी है. इस सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज अपने नाम करने में सफल रहीं हैं. अब दोनों के बीच 27 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज़ (ODI Series) खेली जाएगी. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेते नजर आ सकते हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ रविंद्र जडेजा के वनडे आंकड़े

वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा का वनडे क्रिकेट मैचों में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. साल 2009 से 2023 तक खेले गए 29 वनडे मैचों में रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 41 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. How To Watch IND vs WI 1st ODI Live Streaming: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त, जानें लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

इस दौरान रविंद्र जडेजा ने 29.87 की गेंदबाजी औसत और 4.87 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है. वेस्टइंडीज के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने 18.92 की औसत और 78.17 की स्ट्राइक रेट से 265 रन भी बनाए हैं. इस दौरान रविंद्र जडेजा के बल्ले से दो अर्धशतक भी निकलें हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ एक्टिव भारतीय गेंदबाज

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा (41) सक्रिय भारतीय गेंदबाजों में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. ओवरऑल रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इस लिस्ट में पहले पायदान पर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज कपिल देव हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ कपिल देव ने 42 मैचों में 43 विकेट लिए थे. अन्य सक्रिय भारतीय गेंदबाजों में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दूसरे पायदान पर हैं. मोहम्मद शमी ने 18 मैच में 37 विकेट लिए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर परकुलदीप यादव का नाम है, जिन्होंने 16 मैचों में 26 विकेट लिए हैं.

वेस्टइंडीज की धरती पर ऐसा हैं रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन

रविंद्र जडेजा का वेस्टइंडीज की धरती पर भी वनडे में प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है. वेस्टइंडीज में रविंद्र जडेजा ने 12 वनडे मैचों 35.70 की गेंदबाजी औसत और 4.58 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट चटकाए हैं. बल्लेबाजी में रविंद्र जडेजा ने 17.50 की औसत और 74.46 की स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए हैं. इस दौरान रविंद्र जडेजा का हाई स्कोर नाबाद 49 रन का रहा है.

रविंद्र जडेजा के वनडे करियर पर एक नजर

टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था. अब तक रविंद्र जडेजा 174 वनडे मैचों में 37.39 की औसत और 4.91 की इकॉनमी रेट से 191 विकेट चटकाए हैं. रविंद्र जडेजा ने 1 बार मैच में 5 विकेट हॉल भी लिया है. रविंद्र जडेजा ने 118 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 32.81 की औसत और 85.08 की स्ट्राइक रेट से 2,526 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में रविंद्र जडेजा के बल्ले से 13 अर्धशतक भी निकल चुके हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Ireland Beat Zimbabwe, 2nd ODI Match 2025 Full Highlights: दूसरे वनडे में आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराकर सीरीज में की बराबरी, पॉल स्टर्लिंग ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें ZIM बनाम IRE मैच का पूरा हाइलाइट्स

Ireland Beat Zimbabwe, 2nd ODI Match 2025 Scorecard: दूसरे वनडे में आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हराया, पॉल स्टर्लिंग और कर्टिस कैंपर ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें ZIM बनाम IRE मैच का स्कोरकार्ड

IPL 2025 Full Schedule: इस दिन से शुरू होगा आईपीएल का आगामी सीजन, पहले मुकाबले में KKR और RCB के बीच होगी कांटे की टक्कर; यहां देखें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

Zimbabwe vs Ireland, 2nd ODI Match 2025 Scorecard: दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को दिया 246 रनों का टारगेट, मार्क अडायर और कर्टिस कैम्फर ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\