Ind Vs SA Test Series 2021-22: इन भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, यहां देखें पूरी लिस्ट
बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए 18 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अजिंक्य रहाणे की जगह सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 26 दिसंबर से तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज (Series) खेला जाएगा. टीम इंडिया ने हाल ही में हुए टेस्ट सीरीज (Test Series) में न्यूजीलैंड (New Zealand) को 1-0 से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया था. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम की निगाहें अब दक्षिण अफ्रीका में सीरीज फतह पर हैं. Ind Vs SA Test Series 2021-22: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली तोड़ सकते हैं इन दिग्गजों के ये अनोखे रिकॉर्ड, यहां पढ़ें पूरी खबर
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आर अश्विन एक और अनोखा रिकॉर्ड बना सकते हैं. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हरभजन सिंह ने टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हरभजन ने 11 टेस्ट में 60 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान हरभजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 87/7 रहा हैं.
इन गेंदबाजों ने अफ्रीका के खिलाफ चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट-
अनिल कुंबले
इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अनिल कुंबले ने 40 मैचों मे 46 विकेट झटके है.
हरभजन सिंह
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह हैं. हरभजन सिंह ने अपनी फिरकी से दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान करते थे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हरभजन सिंह ने 24 मैचो मे कुल 31 विकेट चटकाए है.
जवागल श्रीनाथ
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. जवागल श्रीनाथ ने 33 मैचो मे 28 विकेट अपने नाम दर्ज कराए हैं.
वेंकटेश प्रसाद
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 मैचो मे 25 विकेट लिए थे. इस लिस्ट में वेंकटेश प्रसाद चौथे नंबर पर हैं.
जहीर खान
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर है. जहीर खान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 17 मैचो मे कुल 22 विकेट चटकाए हैं.
बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए 18 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए अजिंक्य रहाणे की जगह सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया हैं.
दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज.
स्टैंडबाय: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला.