IND vs SA ODI Series 2022 Schedule: यहां जानिए टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम

वनडे और टी20 के कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हैं. रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में सौंपी गई है. केएल राहुल पहली बार वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे. जोहान्सबर्ग में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में विराट कोहली के चोटिल होने की वजह से राहुल को वनडे से पहले टेस्ट टीम की कप्तानी करने का मौका मिला था.

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका (Photo Credits: FB and twitter)

मुंबई: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) में मिली करारी हार के बाद अब टीम इंडिया (Team India) को निगाहें 19 जनवरी से शुरू होने जा रही वनडे सीरीज (ODI Series) पर टिकी हुई हैं. वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने और टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) पहली बार एमएस धोनी (MS Dhoni) के अलावा अन्य किसी खिलाड़ी की कप्तानी में खेलने मैदान पर उतरेंगे. वनडे सीरीज में सबकी निगाहें विराट कोहली पर होगी. IND vs SA ODI Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में ये धुरंधर खिलाड़ी मचा सकते हैं कोहराम, इन पर होगी सबकी नजर

वनडे और टी20 के कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हैं. रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में सौंपी गई है. केएल राहुल पहली बार वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे. जोहान्सबर्ग में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में विराट कोहली के चोटिल होने की वजह से राहुल को वनडे से पहले टेस्ट टीम की कप्तानी करने का मौका मिला था लेकिन उस मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

वनडे सीरीज का कार्यक्रम

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 जनवरी को पार्ल शहर के बोलेंड पार्क मैदान पर होगा. इसी मैदान पर 21 जनवरी को सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद 23 जनवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा. तीनों ही मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरू होंगे.

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है. टीम में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन की धमाकेदार वापसी हुई है. इन खिलाड़ियों के पास अपनी क्रिकेट स्किल दिखाने का आखिरी मौका होगा. वहीं, आईपीएल और घरेलू क्रिकेट  में तूफानी खेल दिखाने वाले कई घातक युवा प्लेयर्स को भी शामिल किया गया है. इनमें शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं.

सीरीज के लिए दोनों टीमें:

टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज( बैकअप- नवदीप सैनी).

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उप-कप्तान), क्विंटन डिकॉक, जुबैर हमजा, मार्को जेनसन, जानेमन मलान, सिसांडा मगला, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी नगिडी, वेन पारनेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डर डुसेन और काइल वेरेने.

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand vs Sri Lanka 2nd ODI 2025 Live Streaming: दूसरे वनडे में श्रीलंका को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी न्यूजीलैंड, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ vs SL 2nd ODI, Hamilton Pitch Report And Stats: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे, यहां जानें सेडन पार्क के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

ICC Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी पर मंडरा रहा संकट? हार्दिक पांड्या बन सकते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के कप्तान; रिपोर्ट

ICC WTC 2023–25 Final Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनलिस्ट दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर टॉप पर जमाया कब्जा, देखें डब्ल्यूटीसी फाइनल पॉइंट टेबल का ताजा हाल

\