IND vs SA 4th T20: दिनेश कार्तिक ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक, टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 170 रन का लक्ष्य

छठे नंबर पर दिनेश कार्तिक ने पांड्या का साथ दिया. दोनों बल्लेबाजों ने कुछ बाउंड्रियां लगाकर 15.1 ओवर में टीम को 100 रन पर पहुंचा दिया. 18वां ओवर करने आए प्रिटोरियस की गेंदों पर कार्तिक और पांड्या ने 16 रन बटोरे, जिससे भारत का स्कोर चार विकेट के नुकार पर 140 रन हो गया.

दिनेश कार्तिक (Photo Credits: Twitter/BCCI)

राजकोट: दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) (55) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) (46) की शानदार बल्लेबाजी की वजह से यहां सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में शुक्रवार को खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी20 में भारत (India) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 170 रनों का लक्ष्य दिया. भारत ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 169 रन बनाए. IND vs SA 4th T20: हार्दिक पांड्या-दिनेश कार्तिक ने खेली आतिशी पारी, टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 170 रन का लक्ष्य

दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने दो विकेट चटकाए. वहीं, ड्वेन प्रिटोरियस, मार्को जानसेन, केशव महाराज और एनरिक नॉर्टजे ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही, क्योंकि 6.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 40 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाजी ऋतुराज गायकवाड़ (5), श्रेयस अय्यर (4) और ईशान किशन (27) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद, कप्तान ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने लड़खड़ाती पारी को संभाला और कुछ अच्छे शॉट लगाए.

दोनों बल्लेबाजों ने धर्यपूर्वक खेलकर टीम के स्कोर को 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 56 रन पर पहुंचा दिया. इस बीच, पांड्या ने तबरेज शम्सी की गेंदों में लगातार दो छक्के मारकर रन की गति को बढ़ाने का प्रयास किया. लेकिन 13वें ओवर में महाराज की गेंद पर कप्तान पंत (17) कैच आउट हो गए, जिससे भारत को 81 रन पर चौथा झटका लगा. वहीं, उनके और पांड्या के बीच 40 गेंदों में 41 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया.

छठे नंबर पर दिनेश कार्तिक ने पांड्या का साथ दिया. दोनों बल्लेबाजों ने कुछ बाउंड्रियां लगाकर 15.1 ओवर में टीम को 100 रन पर पहुंचा दिया. 18वां ओवर करने आए प्रिटोरियस की गेंदों पर कार्तिक और पांड्या ने 16 रन बटोरे, जिससे भारत का स्कोर चार विकेट के नुकार पर 140 रन हो गया. 19वें ओवर में एनगिडी की गेंद पर छक्का जड़ने के बाद पांड्या (46) शम्सी को कैच थमा बैठे, जिससे उनके और कार्तिक के बीच 33 गेंदों में 65 रनों की साझेदारी समाप्त हो गई.

20वां ओवर डालने आए प्रिटोरियस की गेंद पर छक्का मारकर 26 गेंदों में कार्तिक ने अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टी20 अर्धशतक पूरा किया, लेकिन अगली गेंद पर कार्तिक नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 27 गेंदों में 55 रन बनाकर कैच आउट हो गए, जिससे भारत ने छह विकेट खोकर 169 रन बनाए. अक्षर पटेल (8) और हर्षल पटेल (1) नाबाद रहे. अब सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका को 170 रनों की जरूरत है.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Match Prediction: दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर सीरीज जीत के साथ आगाज करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Preview: कल पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

South Africa vs West Indies, 2nd T20I Match Live Score Update: सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा हैं दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

\