IND vs PAK, ICC U19 World Cup 2024: अंडर 19 वर्ल्ड कप में इस दिन खेला जाएगा टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला! जानें क्या कहते हैं समीकरण

यानी हर हाल में सुपर सिक्स में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है. हाल ही में अंडर 19 एशिया कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी. जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. अब देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पाकिस्तान से एशिया कप के हार का बदला ले पाती है या नहीं.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: साउथ अफ्रीका (South Africa) में इस बार अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 (ICC U19 World Cup 2024) का आयोजन किया जा रहा है. आईसीसी अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप का 15वां सीजन 19 जनवरी से साउथ अफ्रीका (South Africa) की मेजबानी में खेला जा रहा हैं. इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीम हिस्सा ली हैं. साउथ अफ्रीका के 5 अलग-अलग वेन्यू पर 24 दिन के अदर कुल 41 मुकाबले खेले जाएंगे. अभी ग्रुप स्टेज के मुकाबले जारी हैं. टीम इंडिया 5 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है.

30 जनवरी से सुपर 6 राउंड शुरू हो जाएगा. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच भी हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा सकता है. हालांकि, ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया और पाकिस्तान दोनों ही अलग-अलग ग्रुप में हैं. लेकिन अब इस हाईवोल्टेज मुकाबले के सुपर सिक्स में समीकरण बनने लगे हैं.

पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो टीम इंडिया अपने पहले दोनों मुकाबले जीतकर ग्रुप ए में टॉप पर है. Ravindra Jadeja New Record: स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, इस मामले में अजिंक्य रहाणे को छोड़ा पीछे; यहां देखें दिलचस्प आकंड़े

वहीं पाकिस्तान की टीम भी अपने पहले दोनों मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है. अभी दोनों टीमों को अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलना बाकी हैं. टीम इंडिया को अपना आखिरी मैच 28 जनवरी को यूएसए के खिलाफ खेलना है. वहीं, पाकिस्तान 27 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी.

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हो सकता हैं महामुकाबला

बता दें कि टीम इंडिया अगर यूएसए को अपने आखिरी लीग मैच में हरा देती है तो ग्रुप ए में टॉप पर बनी रहेगी जिसे ए1 कहेंगे. वहीं अगर पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से आखिरी लीग मैच में हार जाती है तो वो ग्रुप डी में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी और उसे डी2 कहेंगे. ऐसे में सुपर सिक्स में 30 जनवरी को ए1 और डी2 की टीमें आपस में टकराएगी.

इसके अलावा अगर कुछ उलटफेर हुआ, यानी यूएसए से टीम इंडिया हार जाती है, तो टीम इंडिया ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी. जिसके बाद उसे ए2 कहेंगे. वहीं पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराकर अगर ग्रुप डी में टॉप पर बरकरार रही तो उसे डी1 कहेंगे. ऐसे में फिर सुपर सिक्स में ए2 और डी1 के बीच 3 फरवरी को महामुकाबला खेला जाएगा.

यानी हर हाल में सुपर सिक्स में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है. हाल ही में अंडर 19 एशिया कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थी. जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. अब देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड कप में टीम इंडिया पाकिस्तान से एशिया कप के हार का बदला ले पाती है या नहीं.

Share Now

\